पार्टी शुरू करते ही टेस्ला के शेयर 7 फीसदी गिरे, मस्क की कंपनी को एक दिन में 6 लाख करोड़ का नुकसान

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने हाल ही में अपनी नई अमेरिका पार्टी बनाने की घोषणा कर हलचल मचा दी है. इस कदम से टेस्ला के शेयर धड़ाम हुए, ट्रंप ने तंज कसा, और निवेशकों में भी चिंता गहराई. मस्क की यह राजनीतिक महत्वाकांक्षा क्या नया मोड़ लाएगी या खुद उनके कारोबार पर भारी पड़ेगी. यह सवाल अब चर्चा में है.

Donald Trump vs Musk Image Credit: Getty, Canva

Tesla Stock Fell: अमेरिकी उद्योगपति और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में अपनी पोलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया है, लेकिन उनकी यह घोषणा उनकी कंपनी टेस्ला के लिए नुकसान का सौदा बन गई है. बीते शनिवार (5 जुलाई) को मस्क ने अमेरिका पार्टी बनाने की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही थी. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयरों में काफी गिरावट आई. एक ही दिन में कंपनी की मार्केट कैप में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये (68 बिलियन डॉलर) की कमी आ गई.

टेस्ला के शेयर में 7 फीसदी की गिरावट

टेस्ला के CEO एलन मस्क की ओर से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना की घोषणा के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को बाजार पूंजीकरण में 68 बिलियन डॉलर यानी 5,81,400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर

इतने सीटों पर है मस्क की नजर

शनिवार को मस्क ने कहा था कि उनकी अमेरिका पार्टी की नजर 2 से 3 सीनेट और 8 से 10 हाउस डिस्ट्रिक्ट सीटों पर है. उनका मानना है कि ये सीटें विवादास्पद कानूनों (जैसे द बिग, ब्यूटीफुल बिल) पर निर्णायक वोट के रूप में काम करने के लिए पर्याप्त होंगी. ट्रंप के साथ राजनीतिक लड़ाई में मस्क का कूदना निवेशकों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि मस्क के कोर सपोर्टर हर मोड़ पर उनका साथ देंगे, लेकिन कई टेस्ला निवेशकों को लगता है कि मस्क का राजनीति में सक्रिय होना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है.

ट्रंप ने मस्क पर कसा तंज

ट्रम्प ने रविवार को मस्क के राजनीतिक पार्टी बनाने के कदम को मूखर्तापूर्ण बताया और कहा कि टेस्ला के मालिक पूरी तरह से बेपटरी हो गए है. उन्होंने कहा कि “हमारी रिपब्लिकन पार्टी बहुत सफल है. डेमोक्रेटस अपने रास्ते से भटक चुके हैं. अमेरिका में टू-पार्टी सिस्टम ही सही है, यहां तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा. “

अमेरिका में सफल नहीं है तीसरी पार्टी – ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मस्क यह जानते हुए भी देश में तीसरी पार्टी लॉन्च करना चाह रहे हैं कि यहां तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई है. तीसरी पार्टी एक काम अच्छे से कर सकती है वह है अराजकता पैदा करना.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन