ट्रंप ने रूस को लेकर किया बड़ा ऐलान, सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की तैयारी में अमेरिका; जानें क्यों कहा- हां, मैं तैयार हूं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह रूस के खिलाफ और सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. रविवार को रूस ने यूक्रेन पर बड़े हमले किए. इसमें चार लोग मारे गए और कीव में सरकारी इमारतों में आग लग गई.रूस ने कहा कि उसने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. रूस का दावा है कि उसने एक कारखाने और एक लॉजिस्टिक्स केंद्र पर हमला किया और कीव की सीमा में कोई अन्य लक्ष्य नहीं था.

Russia-Ukraine war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह रूस के खिलाफ और सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. यह बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद आया. रविवार को रूस ने यूक्रेन पर बड़े हमले किए. इसमें चार लोग मारे गए और कीव में सरकारी इमारतों में आग लग गई. कीव के बड़े सरकारी कार्यालय परिसर की छत से आग की लपटें दिखाई दीं. यह इमारत पिछले तीन साल के युद्ध में पहली बार निशाना बनी. ड्रोन हमलों ने कीव की कई ऊंची इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया. एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, “क्या आप रूस के खिलाफ सेकेंडरी सैंक्शन के लिए तैयार हैं?” ट्रम्प ने जवाब दिया, “हां, मैं तैयार हूं.”
नागरिकों को नहीं बनाया निशाना- रूस
रूस ने कहा कि उसने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. रूस का दावा है कि उसने एक कारखाने और एक लॉजिस्टिक्स केंद्र पर हमला किया और कीव की सीमा में कोई अन्य लक्ष्य नहीं था. लेकिन यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सरकारी इमारत की क्षतिग्रस्त मंजिलें दिखाई दीं. उन्होंने कहा, “हम इमारतों को ठीक कर लेंगे, लेकिन खोई जानें वापस नहीं ला सकते. दुश्मन हर दिन हमारे लोगों को डराता और मारता है.”
यूक्रेन पर 810 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं
रूस ने शनिवार रात से रविवार तक यूक्रेन पर 810 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इन हमलों को जानबूझकर किया गया अपराध और युद्ध को लंबा करने की कोशिश बताया. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बात की, जिन्होंने यूक्रेन की रक्षा के लिए समर्थन का वादा किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इन हमलों को कायरतापूर्ण कहा और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रूस पर कूटनीति का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया.
ढह जाएगी रूस की अर्थव्यवस्था
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि वाशिंगटन उन देशों पर भी प्रतिबंध लगा सकता है जो रूस से तेल खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा, “रूस की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ढह जाएगी और इससे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत की मेज पर आना होगा.” ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने की भी आलोचना की और कहा, “हमने भारत पर 50 प्रतिशत का बड़ा टैरिफ लगाया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रखता हूं, वह बहुत अच्छे हैं.”
Latest Stories

जापानी PM इशिबा ने दिया इस्तीफा, अमेरिका के साथ टैरिफ डील का था इंतजार; अधूरे काम पर जताया अफसोस

कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन तैयार, रूसी वैज्ञानिकों ने किया ऐलान; 80 फीसदी तक है असरदार

लाल सागर में केबल डैमेज से इंटरनेट नेटवर्क बाधित, माइक्रोसॉफ्ट Azure समेत भारत-एशिया हुए प्रभावित
