2026 में भारत आने तैयारी में ट्रंप, ट्रेड डील वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात, मोदी को बताया दोस्त

भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय कई चुनौतियों और अवसरों के बीच हैं. अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर टैरिफ लगाया है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना करीबी मित्र मानते हैं और अगले वर्ष भारत आने की योजना बना रहे हैं. दोनों देश व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

Trump Plans to visit India: भारत और अमेरिका के संबंध इन दिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने रूस से तेल आयात के चलते भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है और उन्हें अपना मित्र एवं एक अच्छा इंसान बताया है. राष्ट्रपति ट्रंप अगले वर्ष भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के प्रयास जारी हैं. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत बहुत सफल और सकारात्मक रही है.

मोदी ने रूस से तेल खरीदना कम किया:ट्रंप

ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस से तेल खरीदना काफी कम कर दिया है. मोदी उनके दोस्त हैं और वे बात करते रहते हैं. मोदी चाहते हैं कि ट्रंप भारत आएं. ट्रंप ने कहा कि वे भारत जाएंगे. मोदी बहुत अच्छे नेता हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप बोले जिनपिंग के साथ डील डन, अमेरिका घटाएगा टैरिफ, चीन सोयाबीन और रेयर अर्थ पर हुआ नरम

भारत आने का प्लान

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत आएंगे. उन्होंने कहा हां ऐसा हो सकता है. यह बात उन्होंने व्हाइट हाउस में कही, जहां वे वजन कम करने की दवाओं की कीमत कम करने की नई योजना बैठक कर रहे थे.

व्यापार और तेल की बात

अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए भारी टैक्स लगाया है. भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसमें 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए पेनाल्टी के रूप में लगाया गया था. फिर भी ट्रंप भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं. हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम तेल अपनी जरूरत और लोगों के फायदे के लिए खरीदते हैं. हम कई जगहों से तेल लेते हैं ताकि कीमत स्थिर रहे. जायसवाल ने कहा, जहां तक अमेरिका का सवाल है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप को US सुप्रीम कोर्ट से झटका! राष्ट्रपति की ‘अनलिमिटेड इकोनॉमिक पॉवर’ पर जजों ने उठाए सवाल