ट्रंप टैरिफ पर सीनेट का पलटवार, 5 सांसदों ने की बगावत, ब्राज़ील पर लगाए टैक्‍स हटाने का बिल पास

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से ब्राजील पर जुलाई में लगाए गए टैरिफ के खिलाफ अमेरिकी सीनेट ने बगावत कर दी है. मंगलवार को हुई वोटिंग में 52-48 के अंतर से टैरिफ को खत्‍म करने का बिल पास हुआ, जिसमें पांच रिपब्लिकन सीनेटरों ने पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स का साथ दिया.

ट्रंप को सांसदों ने दिया झटका Image Credit: money9 live

Trump Tariff against Brazil: अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा ट्विस्ट आया है. रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली अमेरिकी सीनेट ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका दिया है. अपनी ही पार्टी के 5 सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ बगावत करते हुए ब्राज़ील पर लगाए गए टैरिफ को खत्म करने वाला कानून पास कर दिया है.

मंगलवार को हुई वोटिंग में 52-48 के अंतर से ये बिल पास हुआ, जिसमें पांच रिपब्लिकन सीनेटरों ने पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स का साथ दिया. इस बिल के ज़रिए उस नेशनल इमरजेंसी को खत्म करने का प्रस्ताव है जो ट्रंप ने जुलाई में घोषित की थी, जब ब्राज़ील ने अपने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ तख्तापलट की साजिश के आरोप में केस चलाया था. ये बिल ट्रंप के जुलाई वाले नेशनल इमरजेंसी ऑर्डर को खत्म कर देगा, जो उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के कथित तख्तापलट केस के बदले में लगाया था.

बता दें बोल्सोनारो को 27 साल की सजा हो चुकी है. उन पर हथियारबंद अपराधी संगठन चलाने, लोकतंत्र उखाड़ फेंकने और तख्तापलट की साजिश के आरोप हैं. हालांकि वो इसे नकाराते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने ब्राजील को ही “राजनीतिक उत्पीड़न” का दोषी ठहरा दिया. इतन ही नहीं ट्रंप ने ब्राजील के ज्यादातर सामान पर 50% टैरिफ लगाया था.

आगे की प्रक्रिया

सीनेट से बिल पास होने के बाद अब ये रिपब्लिकन-नियंत्रित अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा. यह इस हफ्ते सीनेट में आने वाले तीन टैरिफ बिलों में पहला है. बाकी दो बिल कनाडा और अन्य देशों पर ट्रंप की ओरसे लगाए गए टैरिफ को खत्म करने से जुड़े हैं, जिन पर इस हफ्ते के अंत में वोटिंग होगी.

दिलचस्प बात ये है कि ये वोटिंग ऐसे वक्त पर हुई जब ट्रंप खुद पांच दिन की एशिया यात्रा पर हैं और मलेशिया, जापान व दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच ट्रेड टॉक्स होंगे.

फैसले को ठहराया गलत

डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रंप ने कई जगह झूठी इमरजेंसी घोषित कर अपने टैरिफ फैसलों को जायज़ ठहराने की कोशिश की है, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ बढ़ा है. इस प्रस्‍ताव को पेश करने वाले सीनेटर टिम केन का कहना है कि लोग परेशान हैं. उन्हें खाने, कपड़ों, हेल्थकेयर, एनर्जी और बिल्डिंग मटेरियल्स के लिए ज़्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. ये सब ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का नतीजा है.

यह भी पढ़ें: अब भारत में बन सकेगा SJ-100, डिफेंस की ‘महारत्‍न’ कंपनी ने मिलाया रूस से हाथ, स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल

इन सांसदों ने दिया साथ

इस बिल को समर्थन देने वाले रिपब्लिकन सीनेटर में सुसन कॉलिन्स, मिच मैक्कॉनेल, लिसा मुर्कोव्स्की, रैंड पॉल और थॉम टिलिस शामिल हैं. हालांकि कई अन्य रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह कदम ट्रंप के अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों को कमजोर कर सकता है.

उधर ब्राज़ील का कहना है कि पिछले 15 सालों में अमेरिका के साथ उसका $410 बिलियन का ट्रेड सरप्लस रहा है. लेकिन ट्रंप ने अपने आदेश में ब्राज़ील पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है और उसने बोल्सोनारो के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई की है. जुलाई में ट्रंप ने ब्राज़ील के ज़्यादातर उत्पादों पर 50% तक टैरिफ बढ़ा दिए थे और यहां तक कि बोल्सोनारो केस देखने वाले ब्राज़ीलियाई सुप्रीम कोर्ट जज पर भी पाबंदी लगा दी थी.

Latest Stories

ट्रंप ने जापान की पीएम साने ताकाइची के साथ ट्रेड और रेयर अर्थ एग्रीमेंट पर किए साइन, कहा- हम आपके साथ हैं

टैरिफ वॉर की आशंका हुई दूर, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में तनाव कम; ट्रम्प-जिनपिंग के मुलाकात की जमीन तैयार

एक पहाड़ के लिए भिड़ गए अमेरिका और चीन, छुपा है 62 अरब डॉलर का खजाना, कहलाता है पवित्र स्थल

एशियाई देशों में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं ट्रंप, जापान- साउथ कोरिया और मलेशिया दौरे के पीछे क्या है प्लान?

अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी

कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ