थमने का नाम नहीं ले रहा ट्रंप का टैरिफ… अब इस देश पर ठोका 25%, संसद की मंजूरी न मिलने को बताई वजह
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका अब दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. पहले यह दर 15 प्रतिशत थी. ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी.
Trump tariffs on South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले से कार, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दवाइयों जैसी रोजमर्रा की चीजें महंगी हो सकती हैं. ट्रंप का कहना है कि दोनों देशों के बीच हुआ व्यापार समझौता अभी तक दक्षिण कोरिया की संसद से पास नहीं हुआ है. इसी देरी से नाराज होकर अमेरिका ने सख्त कदम उठाया है.
ट्रंप ने टैरिफ 25 प्रतिशत करने की घोषणा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका अब दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. पहले यह दर 15 प्रतिशत थी. ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका व्यापार समझौतों को बहुत गंभीरता से लेता है और उसने अपनी तरफ से जल्दी कदम उठाए हैं. अब वह अपने साझेदार देशों से भी यही उम्मीद करता है.
संसद की देरी से नाराज अमेरिका
ट्रंप के मुताबिक जुलाई 2025 में उनकी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच एक अच्छा व्यापार समझौता हुआ था. अक्टूबर 2025 में दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान भी दोनों नेताओं ने इस पर सहमति दोहराई थी. लेकिन ट्रंप ने सवाल उठाया कि अब तक वहां की संसद ने इसे मंजूरी क्यों नहीं दी. इसी वजह से उन्होंने कार, लकड़ी, दवाइयों और दूसरे कई सामानों पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया.
अमेरिकी बाजार में महंगे हो सकते हैं प्रोडक्ट
दक्षिण कोरिया अमेरिका का बड़ा व्यापारिक साझेदार है. साल 2024 में उसने अमेरिका को करीब 132 अरब डॉलर का सामान भेजा था. इसमें कार, कार के पुर्जे, सेमीकंडक्टर चिप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं. टैरिफ बढ़ने से ये सभी चीजें अमेरिकी ग्राहकों के लिए महंगी हो सकती हैं. खास तौर पर हुंडई कंपनी प्रभावित हो सकती है क्योंकि वह अमेरिका में दक्षिण कोरिया से नई गाड़ियां भेजने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.
पुराने समझौते में क्या था वादा
पिछले साल जुलाई में हुए समझौते के तहत टैरिफ को सीधे 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ने से रोका गया था. कुछ खास सामानों पर कम दरें लगाने की भी बात हुई थी. लेकिन अब ट्रंप का कहना है कि चूंकि यह समझौता अभी कानून नहीं बना है इसलिए अमेरिका ने फिर से टैरिफ बढ़ाने का कदम उठाया है.
दूसरे देशों को भी चेतावनी
दक्षिण कोरिया के साथ यह कदम ट्रंप की हाल की कई चेतावनियों का हिस्सा है. उन्होंने पहले कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. साथ ही कुछ देशों पर ग्रीनलैंड से जुड़े मुद्दों को लेकर अतिरिक्त टैक्स की बात भी कही थी. बाद में यूरोपीय देशों के लिए टैरिफ टाल दिए गए. इन फैसलों से साफ है कि अमेरिका आने वाले समय में व्यापार नीति को लेकर और सख्त रुख अपना सकता है.
इसे भी पढ़ें: इस शेयर में आ सकता है 48% तक का अपसाइड मूव, Centrum ने दी खरीदारी की सलाह
Latest Stories
ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, परमाणु हथियारों से बनानी होगी दूरी; नहीं तो वेनेजुएला से भी बुरा होगा अंजाम
गणतंत्र दिवस पर ट्रंप का संदेश, बोले ‘भारत-अमेरिका दोस्ती का इतिहास पुराना’, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी दी बधाई
चीन से डील को लेकर ट्रंप ने अब इस पड़ोसी देश को दिखाई आंख, दी 100% टैरिफ की धमकी; कहा- निगल लेगा ड्रैगन
