पूर्व FBI प्रमुख के पोस्‍ट पर मचा बवाल, क्‍या है ‘86 47’ का मतलब, क्‍यों जुड़ रहे ट्रंप की हत्‍या की साजिश से तार

FBI के पूर्व चीफ कोमी के एक इंस्‍ट्राग्राम पोस्‍ट पर आजकल बवाल मचा हुआ है, इसमें उन्‍होंने समुद्र पर सीपियों से एक खास नंबर लिखा है, इसे ट्रंप की हत्‍या से जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं ट्रंप के बेटे की ओर से इस पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने से मामला और तूल पकड़ चुका है. तो क्‍या है उस नंबर का मतलब आइए जानते हैं.

पूर्व FBI चीफ पर लगी ट्रंप की हत्‍या की साजिश का आरोप Image Credit: money9

Ex-FBI Chief cryptic post on trump: पूर्व FBI निदेशक जेम्स कोमी अपने एक इंस्‍ट्राग्राम पोस्‍ट की वजह से विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उसमें समुद्री सीपियों से ‘86 47’ लिखा हुआ था. सिंपल-से दिखने वाले इन अक्षरों के पीछे एक सनसनीखेज सीक्रेट छिपा हुआ है. इसी के चलते अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने इसे ट्रंप के खिलाफ हिंसक धमकी करार दिया है, इसके बाद ही कोमी ने पोस्ट डिलीट कर दी. मगर ये अभी भी महस का मुद्दा बना हुआ है.

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें FBI भी सहयोग दे रहा है. वर्तमान FBI निदेशक काश पटेल ने X पर कहा कि उनकी एजेंसी जेम्‍स कोमी के पोस्ट से वाकिफ है और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. तो आखिर क्‍यों इन पोस्‍ट पर लिखें इन नंबरों पर मचा है बवाल, क्‍या है इनका मतलब जानें पूरी डिटेल.

क्या है ‘86 47’ का मतलब?

मेरियम वेबस्टर डिक्शनरी के मुताबिक ‘86’ का मतलब ‘हटाना’ या ‘खत्म करना’ हो सकता है, और कभी-कभी इसका इस्तेमाल ‘ह्त्या’ के लिए होता है. चूंकि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं, ऐसे में ‘86 47’ को कुछ लोगों ने ट्रंप के खिलाफ हत्‍या की साजिश से जोड़कर देखा है. नंबरों का ये कॉम्बिनेशन ट्रंप विरोधी ऑनलाइन मंचों पर पहले भी चर्चा में रहा है.

ट्रंप जूनियर ने उठाए सवाल

ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सबसे पहले इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया. उन्होंने X पर लिखा, “जेम्स कोमी ने मेरे पिता की हत्‍या का आह्वान किया है. यही वह शख्स है जिसे डेमोक्रेट और मीडिया पूजते हैं. ये बहद पागलपन भरा है.!” उनकी इस पोस्ट ने विवाद को और हवा दे दी है.

कोमी की सफाई

विवाद बढ़ने पर जेम्‍स कोमी ने एक फॉलो-अप पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा कि सीपियों का यह संदेश एक राजनीतिक बयान है, लेकिन उन्हें इसके हिंसक मतलब का अंदाजा नहीं था. उन्होंने लिखा, “मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं.” हालांकि, उनकी इस सफाई ने रिपब्लिकन नेताओं का गुस्सा कम नहीं हुआ. इस मसले पर मेघन मैक्केन और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कोमी के पोस्ट को गंभीर और चिंताजनक बताया औ जांच की मांग की. बता दें
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने मामले की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसमें FBI भी सहयोग दे रहा है. हालांकि, अभी तक कोई सबूत नहीं है कि कोमी का पोस्ट प्रत्यक्ष धमकी था या नहीं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल

विवादों से जुड़ा रहा है नाता

जेम्स कोमी को 2017 में ट्रंप ने FBI निदेशक के पद से हटा दिया था, जिसके बाद से वे ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और हिलेरी क्लिंटन के ईमेल विवाद की जांच के दौरान भी उनकी भूमिका को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ने उनकी आलोचना की थी.