वॉरेन बफे के 133 लाख करोड़ के बिजनेस को संभालने वाला कौन?

दुनिया के शीर्ष 10 अमीरो में शामिल मशहूर निवेशक वॉरेन बफे ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. करीब 94 वर्ष के बफे बर्कशायर हैथवे नाम की कंपनी चलाते हैं. उनकी यह कंपनी मोटे तौर पर उनके खुद के निवेश को संभालती है. शनिवाई को कंपनी की वार्षिक बैठक में बफे ने शेयरहोल्डर्स के सामने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए तमाम निवेशक कई वर्षों से बर्कशायर हैथवे के लिए उनके उत्तराधिकारी के नाम का इंतजार कर रहे थे. शनिवार को बफे ने निवेशकों से यह कहते हुए अपने रिटायरमेंट और उत्तराधिकारी का ऐलान किया कि, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि ग्रेग एबेल को कंपनी का सीईओ बना दिया जाए. फिलहाल, बफे कंपनी के सीईओ पद पर ही हैं. हालांकि, उनकी योजना इस साल के अंत से पहले ग्रेग एबेल को बर्कशायर की कमान सौंपने की है. जानते हैं कौंन हैं ग्रेग, जिन्हें बफे ने अपने 133 लाख करोड़ के बिजनेस साम्राज्य का उत्तराधिकारी बनाया है.