
Viral Monster Doll!: क्यों पूरी दुनिया पागल है Labubu के पीछे?
क्या आपने सोशल मीडिया पर एक अजीब-सी, बड़ी आंखों वाली गुड़िया देखी और सोचा कि ये क्या है? ये है लबूबू, एक डरावनी मगर प्यारी सी प्लश गुड़िया, जो दुनिया भर में सनसनी बन गई है. ये गुड़िया लाखों कमा रही है और मशहूर हस्तियों के बैग्स से लेकर नीलामी तक पहुंच रही है. आइए जानते हैं लबूबू की कहानी, जो हॉन्गकॉन्ग के कलाकार कासिंग लुंग के स्केच से शुरू हुई और चीनी कंपनी पॉप मार्ट की दुकानों तक पहुंची. लबूबू एक छोटा सा मॉन्स्टर है, जिसकी कहानी 2015 में कासिंग लुंग ने नॉर्डिक लोककथाओं से प्रेरित होकर बनाई. इसकी बड़ी आंखें, नुकीले दांत और शरारती मुस्कान इसे खास बनाती है. साल 2019 में पॉप मार्ट ने इसे खिलौने के रूप में बनाया, और तब से ये सुपरहिट है.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
More Videos

चीन की इस चाल से फंस गई पूरी दुनिया! ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा ड्रैगन को हुआ?

Federal Court में Trump की हार, क्या अब भारत करेगा US में मुकदमा?

India US Trade War: अमेरिका की नई चाल, भारत के सामने क्या चुनौतियां
