
Viral Monster Doll!: क्यों पूरी दुनिया पागल है Labubu के पीछे?
क्या आपने सोशल मीडिया पर एक अजीब-सी, बड़ी आंखों वाली गुड़िया देखी और सोचा कि ये क्या है? ये है लबूबू, एक डरावनी मगर प्यारी सी प्लश गुड़िया, जो दुनिया भर में सनसनी बन गई है. ये गुड़िया लाखों कमा रही है और मशहूर हस्तियों के बैग्स से लेकर नीलामी तक पहुंच रही है. आइए जानते हैं लबूबू की कहानी, जो हॉन्गकॉन्ग के कलाकार कासिंग लुंग के स्केच से शुरू हुई और चीनी कंपनी पॉप मार्ट की दुकानों तक पहुंची. लबूबू एक छोटा सा मॉन्स्टर है, जिसकी कहानी 2015 में कासिंग लुंग ने नॉर्डिक लोककथाओं से प्रेरित होकर बनाई. इसकी बड़ी आंखें, नुकीले दांत और शरारती मुस्कान इसे खास बनाती है. साल 2019 में पॉप मार्ट ने इसे खिलौने के रूप में बनाया, और तब से ये सुपरहिट है.
More Videos

अमेरिका में रखे Gold Reserve को लेकर क्यों टेंशन में जर्मनी और इटली, क्या भारत का गोल्ड है सेफ?

Trump Musk Tension: टैरिफ के बाद ट्रम्प मस्क की जंग दुनिया पर पड़ेगी भारी!

चीन-अमेरिका तनाव से बाजार पर संकट के बादल, निवेशक रहें सतर्क
