
India US Trade War: अमेरिका की नई चाल, भारत के सामने क्या चुनौतियां
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव फिर से तेज हो गया है. अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी और बयानों से साफ है कि यह टकराव आने वाले समय में और बढ़ सकता है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी Scott Bessent ने भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से सस्ता तेल खरीद कर वैश्विक बाजार में फायदा उठा रहा है. वहीं व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी Caroline Leavitt ने ट्रंप प्रशासन की ओर से टैरिफ और प्रतिबंधों के संकेत दिए. इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
ट्रंप खुद को एक वैश्विक मध्यस्थ के रूप में पेश करने की रणनीति अपना सकते हैं. सवाल यह है कि भारत अमेरिका के इन कदमों का कैसे जवाब देगा. क्या भारत रूस के और करीब जाएगा या अमेरिका के साथ रिश्ते कमजोर होंगे. भारत को अपने व्यापारिक हित और रणनीतिक साझेदारी दोनों को संतुलित करना होगा.
इस पूरे घटनाक्रम का असर न केवल व्यापारिक रिश्तों पर बल्कि भारत की विदेश नीति पर भी पड़ेगा. ऊर्जा सुरक्षा, निर्यात पर असर और वैश्विक राजनीति में भारत की स्थिति इस विवाद से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. आने वाले दिनों में भारत को बेहद सोच समझकर रणनीतिक कदम उठाने होंगे.
More Videos

अमेरिकी मंदी को नहीं रोक पाएंगे ट्रंप! Moody’s की बड़ी चेतावनी, भारत का ग्रोथ अब भी बरकरार

अमेरिका को गरीब बना देंगे ट्रंप! ट्रंप के टैरिफ की असली मार किस पर?

अमेरिका में रखे Gold Reserve को लेकर क्यों टेंशन में जर्मनी और इटली, क्या भारत का गोल्ड है सेफ?
