अमेरिका को गरीब बना देंगे ट्रंप! ट्रंप के टैरिफ की असली मार किस पर?

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का दावा है कि टैरिफ की वजह से US में अरबों डॉलर आना शुरू हो गए हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों का कुछ और ही मानना है. उनका मानना है कि ट्रंप के टैरिफ का भुगतान क्या भारत, चीन या कोई अन्य देश नहीं बल्कि अमेरिकी नागरिक कर रहे हैं या फिर अमेरिका की कंपनियां. क्या है ये पूरा मामला? आखिर ट्रंप के दावे को लेकर क्यों मच रहा है इतना बवाल? टैरिफ के भुगतान के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या भारत, चीन या अन्य देश वाकई कर रहे हैं ट्रंप के टैरिफ का भुगतान? जानने के लिए Muskan2630 और sandeepgrover09 के साथ देखें मनी9 के वीकेंड स्पेशल शो EYE Opener का लेटेस्ट एपिसोड.

ये भी पढ़े: क्या है मिशन सुदर्शन चक्र, जिससे मंदिर-अस्पताल-रेलवे स्टेशन और सेना के ठिकाने बनेंगे अभेद्य… दुश्मनों के छूटेंगे छक्के

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.