COVID-19 की वापसी के साथ US ने नई वैक्सीन ‘Moderna’ को दी मंजूरी, सीनियर सिटीजन के लिए वरदान होगा साबित
अमेरिका की FDA ने Moderna की नई COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इस वैक्सीन का नाम mNEXSPIKE है. यह 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. साथ ही 12 से 64 साल के उन लोगों के लिए भी मंजूरी दी गई है, जिन्हें गंभीर बीमारी का खतरा है.

COVID-19 Vaccine: अमेरिका की FDA ने Moderna की नई COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इस वैक्सीन का नाम mNEXSPIKE है. यह 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. साथ ही 12 से 64 साल के लोगों के लिए भी मंजूरी दी गई है, जिन्हें गंभीर बीमारी का खतरा है. Moderna का कहना है कि यह वैक्सीन 2025-2026 के सांस-related वायरस सीजन में उपलब्ध होगी.
CEO स्टीफन बैंसल ने क्या कहा?
Moderna के CEO स्टीफन बैंसल ने कहा कि mNEXSPIKE की मंजूरी से उन लोगों को सुरक्षा मिलेगी, जिन्हें COVID-19 से गंभीर खतरा है.” यह वैक्सीन खास है क्योंकि इसे फ्रिज में रखा जा सकता है, फ्रीजर की जरूरत नहीं. इससे इसे दूर-दराज के इलाकों में ले जाना आसान होगा. FDA ने 20 मई को कहा था कि 65 साल से कम उम्र के स्वस्थ लोगों के लिए वैक्सीन को मंजूरी पाने के लिए placebo (बिना दवा का इंजेक्शन) के साथ टेस्ट करना होगा. इस वजह से यह वैक्सीन सिर्फ बुजुर्गों और जोखिम वाले लोगों के लिए मंजूर की गई है.
यह भी पढ़ें: तेजी से फैल रहे हैं 200 और 500 के नकली नोट, RBI ने किया खुलासा; ऐसे पहचाने करेंसी असली या नकली
सख्ती से रख रहा है नजर
अमेरिका का स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन पर सख्ती से नजर रख रहा है. कैनेडी वैक्सीन के बारे में पहले से संदेह जताते रहे हैं. CDC (Centers for Disease Control and Prevention) ने गुरुवार को कहा कि स्वस्थ बच्चों के लिए COVID वैक्सीन वैकल्पिक है. अगर माता-पिता और डॉक्टर सहमत हों तभी इसे दिया जा सकता है.
मांग उम्मीद से कम
Moderna की पुरानी वैक्सीन Spikevax की मांग कम हो रही है. साथ ही, उनकी दूसरी वैक्सीन (RSV) की मांग भी उम्मीद से कम रही. mNEXSPIKE को मंजूरी इसलिए मिली क्योंकि टेस्ट में यह Spikevax जितनी ही प्रभावी पाई गई. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यह उससे भी बेहतर रही. Moderna को उम्मीद है कि यह नई वैक्सीन उनकी स्थिति को मजबूत करेगी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं लीना तिवारी, जिन्होंने खरीदा देश का सबसे महंगा फ्लैट, अंबानी भी रह गए पीछे
Latest Stories

ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना

Los Angeles Blast: शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, 3 की मौत पर मचा हड़कंप

चीन पर फिर चला ट्रंप का चाबुक, ग्रेफाइट पर लगाई 93.5% एंटी डंपिंग ड्यूटी; 347 मिलियन डॉलर ट्रेड पर असर
