उत्तर प्रदेश में 6.57 लाख टन गेहूं की हुई खरीदी, इतने लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए 4.2 लाख से ज्यादा किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हर दिन 10,000 पंजीकरण हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, खाद्य विभाग किसानों से संपर्क कर रहा है. गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, और 18001800150 पर समस्याएं रिपोर्ट की जा सकती हैं.

यूपी में गेहूं की खरीद. Image Credit: @tv9

wheat procurement: उत्तर प्रदेश गेहूं खरीदी के लिए किसान बड़े स्तर पर पंजीकरण करा रहे हैं. पिछले 42 दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश में 4.2 लाख से ज्यादा किसानों ने 2025-26 सीजन के लिए खरीद केंद्रों पर खुद को पंजीकरण कराया है. औसतन हर दिन 10,000 से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं. खास बात यह है कि इसकी जानकारी खुद राज्य सरकार ने दी है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 17 मार्च से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हुई है. तब से 1.19 लाख से अधिक किसानों ने लगभग 6.57 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा है. हालांकि, राज्य में गेहूं खरीद अभियान 15 जून तक जारी रहेगा और राज्यभर के किसानों से मजबूत भागीदारी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी जुटाएगी पैसे, शेयर भाव 1 रुपये से कम

अधिकारी किसानों से कर रहे संपर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी किसानों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि जमीनी स्तर पर खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके. खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे कि स्वच्छ पीने का पानी और शेडेड इंतजार क्षेत्र, जिससे एक किसान-मित्र वातावरण तैयार किया जा सके.

यहां करें पंजीकरण का नवीनीकरण

जो किसान अभी तक गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण नहीं कराए हैं या अपने पंजीकरण को नवीनीकरण नहीं किया है, वे इसे fcs.up.gov.in पर या UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं. इस पोर्टल/ऐप पर पंजीकरण गेहूं बेचने के लिए अनिवार्य है. किसान अपनी समस्याओं को 18001800150 पर कॉल करके भी रिपोर्ट कर सकते हैं और अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी समस्याएं जल्दी हल हों, जैसा कि बयान में कहा गया है.

ये भी पढ़ें- 5,000 फीसदी बढ़ा इस कंपनी का नेट प्रॉफिट, स्टॉक में लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, रखें रडार पर!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, खरीद केंद्र हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहते हैं. रविवार को, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने किसानों से बात की और मोबाइल खरीद केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीदा, जैसा कि बयान में जोड़ा गया.

Latest Stories

मौसम हो जाए कितना भी बेइमाई, लेकिन किसानों को नहीं होगा नुकसान; अपनाएं ये समाधान

मल्टी-क्रॉपिंग का ये तरीका किसानों को करेगा मालामाल, एक एकड़ से बना सकते हैं 10 लाख रुपये! सालभर आती रहेगी आमदनी

किसानों की सुविधा के लिए ISRO का नया प्लान, अब जियो-पोर्टल पर आसानी से जान सकेंगे मौसम और फसल का हाल!

ट्रंप टैरिफ से भारतीय शहद बाजार में मचेगा हड़कंप ! अमेरिका को 79 फीसदी एक्सपोर्ट , किसानों की गिर सकती है इनकम

पीएम मोदी ने किया ‘धन-धान्य कृषि योजना’ का ऐलान, कृषि में पिछड़े देश के 100 जिलों की बदलेगी तकदीर

देशभर के किसानों की बल्ले-बल्ले, 30 लाख किसानों को फसल बीमा के तहत मिलेंगे 3,200 करोड़ रुपये; यहां देखें पूरी डिटेल