बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे किफायती मॉडल Chetak 3503 लॉन्च कर दिया है. 1.10 लाख रुपये की कीमत पर यह स्कूटर बेहतर रेंज, दो राइडिंग मोड्स और मेटल बॉडी के साथ आता है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी मई के पहले हफ्ते से शुरू होगी.

बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे किफायती मॉडल Chetak 3503 लॉन्च कर दिया है. Image Credit: Bajaj

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज ने अपने फेमस ब्रांड चेतक का सबसे किफायती वेरिएंट Chetak 3503 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है, जो कि इसके 3501 और 3502 वेरिएंट्स की तुलना में लगभग 20,000 रुपये तक सस्ती है. कंपनी ने दिसंबर 2024 में चेतक 35 सीरीज लॉन्च की थी और अब 3503 को इसी रेंज में सबसे सस्ते विकल्प के तौर पर जोड़ा गया है. बजाज चेतक 35 मार्च में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रही थी. Chetak 3503 की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी मई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है.

क्या हैं Chetak 3503 में बदलाव?

ये भी पढ़ें- टैरिफ पर ट्रंप का यू-टर्न, ऑटो इंडस्‍ट्री को मिलेगी राहत, आयात शुल्‍क में होगी कटौती

बजाज चेतक 3503 की खासियतें

बजाज चेतक 3503 में 3.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 151 किमी तक की रेंज देती है. इसमें दो राइडिंग मोड्स Eco और Sport शामिल हैं, जिससे राइडर अपनी जरूरतों के अनुसार परफॉर्मेंस चुन सकता है. इसके अलावा, Hill-Hold Assist जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं, जो ढलान पर स्कूटर को पीछे फिसलने से रोकते हैं. चेतक 3503 का मेटल बॉडी डिजाइन इसे मजबूत और प्रीमियम लुक देता है.

कितनी है कीमत

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
3503₹1.10 लाख
3502₹1.22 लाख
3501₹1.30 लाख