20 दिसंबर को लॉन्च होगा Bajaj का नया Chetak, Activa से टक्कर, जानें कीमत

Bajaj chatak इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है. यह चेतक स्कूटर का नया वर्जन होगा. भारत में नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 95,998 रुपये से 1,28,744 रुपये तक हो सकती है.

बजाज चेतक का नया वर्जन लांच

Bajaj, जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) का नया वर्जन होगा. कंपनी ने इसे 20 दिसंबर को इंडियन टू व्हीलर मार्केट (Indian Two Wheeler Market) में उतारने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इससे पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में साल 2020 में लॉन्च किया था. उस समय इसकी शुरुआती बिक्री थोड़ी धीमी थी, लेकिन इसने अपने मॉडल को लगातार अपडेट और कीमतों में कटौती की, जिसके चलते यह पूरे देश में सबसे अधिक बिकने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है.

कुछ सालों से बैटरी (Battery) सेल की दुनिया में भी काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऐसे में इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि बजाज, नए चेतक में इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से नए चेतक के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.

क्या कुछ खास होने वाला है?

माना जा रहा है कि नए मॉडल का चेतक पूरी तरह से अपडेटेड होगा. यह अपने कंपीटिटर के मुकाबले ज्यादा बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ आ सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें नया चेसिस इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे वजन में पहले से ज्यादा हल्का करेगा. वहीं बैटरी को फ्लोरबोर्ड के नीचे रखे जाने की वजह से स्कूटर का पूरा कंट्रोल और हैंडलिंग भी पहले से बेहतर होगी. साथ ही इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैम्प केसिंग मिलेगी.

इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि नए चेतक में डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, एलईडी लाइट (LED Light), टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन (Telescopic Front Suspension) और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आएगी.

वहीं इसमें हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स की बात करें तो इसमें पहले की ही तरह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी जाएगी.

किसके साथ है मुकाबला?

भारत में बजाज के ईवी चेतक का मुकाबला एथर रिज्टा (Ather Rizta), ओला S1 प्रो (Ola S1 Pro) , Honda Activa जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.

इसे भी पढ़ें- जनवरी से मारुति की कारें होंगी महंगी, Alto से लेकर Grand Vitara तक सब के बढ़ेंगे दाम

कितनी हो सकती है कीमत ?

मार्केट में होंडा एक्टिवा की कीमत करीब ₹74,536 से लेकर ₹82,734 तक है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज के इस नए वर्जन वाले इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर की कीमत करीब ₹95,998 से ₹1,28,744 तक हो सकती है.

फिलहाल चेतक के कितने वैरिएंट हैं?

अभी तक चेतक के तीन वैरिएंट लॉन्च हो चुके हैं. इनमें चेतक 2903, चेतक 3202 और चेतक 3201 शामिल हैं. चेतक 2903 की कीमत करीब 95,998 रुपये है, जो 2.88kWh के बैटरी पैक के साथ आता है. इसकी रेंज 123Km और इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर/घंटा (km/h) है. वहीं चेतक 3202 की कीमत करीब 1,15,018 रुपये है, जो 3.2kWh के बैटरी पैक के साथ आता है. वहीं, चेतक 3201 की कीमत करीब 1,27,244 रुपये है, जो 3.2kWh के बैटरी पैक के साथ आता है. इसकी रेंज 136Km और टॉप स्पीड 73km/h है.