हर बाइक राइडर को इन 7 जरूरी मेंटेनेंस टिप्स का रखना चाहिए ध्यान, गाड़ी भागेगी मक्खन की तरह!
बाइक की समय-समय पर चेकअप और मेंटेनेंस की जरूरत होती है. इससे ना सिर्फ बाइक की उम्र बढ़ती है, बल्कि रिपेयर खर्च भी कम होता है. इसके साथ ही, बाइक का इंश्योरेंस करवाना भी बहुत जरूरी है. यह आपको उन खर्चों से बचा सकता है जो किसी एक्सीडेंट या नुकसान की स्थिति में आ सकते हैं.

Bike Tips: बाइक की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. बाइक की समय-समय पर चेकअप और मेंटेनेंस की जरूरत होती है. इससे ना सिर्फ बाइक की उम्र बढ़ती है, बल्कि रिपेयर खर्च भी कम होता है. इसके साथ ही, बाइक का इंश्योरेंस करवाना भी बहुत जरूरी है. यह आपको उन खर्चों से बचा सकता है जो किसी एक्सीडेंट या नुकसान की स्थिति में आ सकते हैं. ध्यान रखें कि भारत में रोड पर बाइक चलाने के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस भी कानूनन जरूरी है. ऐसे में यहां हम आपको 7 आसान टिप्स बता रहे हैं जो आपकी बाइक को अच्छी हालत में रखने में मदद करेंगे.
इंजन ऑयल चेक करते रहें
बाइक चलाने से इंजन ऑयल धीरे-धीरे कम या गंदा हो सकता है, खासकर अगर आप धूल भरे इलाकों में बाइक चलाते हैं. समय-समय पर ऑयल लेवल और क्वालिटी चेक करें और जरूरत हो तो बदलवा लें.बैटरी की देखभाल करें
बाइक की बैटरी भी उतनी ही जरूरी है. बैटरी के टर्मिनल्स को समय-समय पर साफ और ग्रीस करें. अगर बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर कम हो गया हो तो उसे पूरा करें.टायर्स की जांच करें
टायर्स में सही हवा होना जरूरी है. साथ ही, अगर टायर घिस गए हैं तो उन्हें बदलवाएं. अपने राइडिंग स्टाइल के अनुसार टायर चुनना फायदेमंद होता है.ब्रेक्स की जांच करें
ब्रेक्स खराब होने पर एक्सीडेंट हो सकता है. ब्रेक फ्लूड हर 1-2 साल में बदलवाएं और ब्रेक पैड्स भी समय पर चेक करवाएं.बाइक इंश्योरेंस लें और समय पर रिन्यू करें
थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के अलावा कॉम्प्रिहेंसिव प्लान लें. इससे बाइक को चोरी, आग या प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा मिल सके. साथ ही इंश्योरेंस रिन्यू करना न भूलें.एयर फिल्टर साफ रखें
गंदगी से एयर फिल्टर जाम हो सकता है. इससे इंजन खराब हो सकता है. इसे नियमित रूप से साफ करें.इंजन की सही देखभाल करें
कार्बोरेटर और स्पार्क प्लग्स को चेक करते रहें और इंजन को ट्यून कराते रहें. इससे बाइक अच्छा माइलेज देगी.
इन आसान बातों का ध्यान रखकर आप अपनी बाइक को लंबे समय तक सही चला सकते हैं. साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम जानने के लिए बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें.
Latest Stories

टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान
