Honda Amaze की पहली झलक आई सामने, अगले सप्ताह होगी लॉन्च
होंडा अपनी थर्ड जेनरेशन अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. इसका मुकाबला डिजायर से होने वाला है. मारुति ने हाल ही में डिजायर लॉन्च की है. होंडा ने कॉम्पैक्ट सेडान का स्केच भी जारी किया था. इसके इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

होंडा ने 4 दिसंबर को अपनी तीसरी पीढ़ी की अमेज लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह लॉन्च ऐसे समय में हो रहा है, जब इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मारुति ने हाल ही में अपनी चौथी पीढ़ी की डिजायर को लॉन्च किया है. होंडा ने हाल ही में इस कॉम्पैक्ट सेडान का स्केच भी जारी किया था. आमतौर पर, नई कारों को सड़कों पर परीक्षण के दौरान कई बार देखा जाता है, लेकिन नई अमेज के साथ ऐसा नहीं हुआ है. इसकी बहुत कम तस्वीरें ही सामने आई हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर लखनऊ में कैद की गई है. नीले रंग की इस कार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, और इससे अमेज के डिजाइन और फीचर्स के बारे में कई जानकारियां मिली हैं.
होंडा अमेज का एक्सटीरियर
होंडा अमेज की शुरुआत 2013 में हुई थी, और लॉन्च के साथ ही इसे बड़ी लोकप्रियता मिली. 2018 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल आया. नई अमेज में फ्रंट फेस को नए डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है. इसमें नया ग्रिल, लाइट सिस्टम और अन्य कई बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट यूनिट देखने को मिलेगी, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाती है.
यह भी पढ़ें: Ola ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 39,999 से शुरू; जानें फीचर्स और रेंज
होंडा अमेज का इंटीरियर और पावरट्रेन
नई अमेज के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. स्केच से पता चलता है कि इसमें एक नया डैशबोर्ड सेटअप होगा, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ड्राइवर डिस्प्ले सेमी-डिजिटल होगा, और स्टीयरिंग व्हील में भी हल्के बदलाव किए गए हैं.
होंडा अमेज का इंजन
इस गाड़ी में वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा मॉडल में है. यह इंजन 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है. नई अमेज में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा.
Latest Stories

99% लोग नहीं जानते वाटर पंप बेल्ट को समय पर क्यों बदलें? छोटी-सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

₹1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की कारें, चौंका देंगे Wagnor-Baleno के दाम; जानें क्या है ताजा रेट

एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान, ट्रैफिक नियमों की ये है हकीकत, जानें कब-कब हो सकती है जेब ढीली?
