CBR650R मालिकों के लिए बड़ी खबर, Honda ने वायरिंग में खामी के चलते इन बाइक्स को किया रिकॉल

Honda Motorcycle & Scooter India ने CBR650R बाइक के कुछ यूनिट्स को वायरिंग में संभावित खराबी के चलते रिकॉल किया है. 16 दिसंबर 2024 से 4 मई 2025 के बीच बनी बाइक्स प्रभावित हो सकती हैं. जरूरत पड़ने पर पार्ट्स मुफ्त बदले जाएंगे.

CBR650R Image Credit: Honda

अगर आप Honda की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक CBR650R चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है. सड़क पर रफ्तार और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली इस बाइक को लेकर Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है. कंपनी ने संभावित तकनीकी खामी को देखते हुए CBR650R के कुछ यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है, ताकि ग्राहकों की सुरक्षा और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके.

इस पीरियड में बनी बाइक्स हो सकती हैं प्रभावित

HMSI ने बताया कि यह रिकॉल वैश्विक स्तर पर की जा रही कार्रवाई के अनुरूप हैं. कंपनी के मुताबिक, 16 दिसंबर 2024 से 4 मई 2025 के बीच मैन्युफैक्चर की गई कुछ CBR650R मोटरसाइकिलें इस समस्या से प्रभावित हो सकती हैं.

क्या है तकनीकी समस्या?

HMSI ने अपने बयान में कहा कि कुछ यूनिट्स में टर्न सिग्नल सिस्टम से जुड़ा एक वायरिंग पार्ट पास के धातु (मेटल) हिस्से से रगड़ खा सकता है. लगातार इस्तेमाल और समय के साथ होने वाले वाइब्रेशन की वजह से इसमें शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बन सकती है. कंपनी ने साफ किया कि इस खराबी के कारण बाइक की कुछ लाइट्स काम करना बंद कर सकती हैं, जो सड़क सुरक्षा और नियामकीय मानकों के अनुरूप नहीं है. हालांकि, यह समस्या सभी बाइक्स में नहीं पाई गई है, बल्कि केवल कुछ चुनिंदा यूनिट्स तक सीमित बताई जा रही है.

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

एहतियातन HMSI ने CBR650R मालिकों से अपील की है कि वे यह जांच करें कि उनकी बाइक संबंधित निर्माण अवधि में बनी है या नहीं.अगर उनकी मोटरसाइकिल इस दायरे में आती है, तो उन्हें अपने नजदीकी BigWing डीलरशिप पर जाकर वाहन की जांच करानी चाहिए. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि जांच के दौरान अगर कोई खामी पाई जाती है, तो प्रभावित पार्ट्स को पूरी तरह मुफ्त में बदला जाएगा. खास बात यह है कि यह रिप्लेसमेंट वारंटी की स्थिति से अलग होगा, यानी वारंटी खत्म होने के बाद भी ग्राहक को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.

कितनी बाइक्स होंगी प्रभावित?

HMSI ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि कुल कितनी CBR650R बाइक्स इस रिकॉल के दायरे में आएंगी. हालांकि, ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के रिकॉल कदम कंपनियों की ग्राहक सुरक्षा और भरोसे को प्राथमिकता देने की नीति को दर्शाते हैं.