धनतेरस पर कौन सी गाड़ी खरीदें? Hyundai Creta vs Kia Seltos, जानिए कौन है बाजीगर

त्योहारी सीजन में लोग अपने घर के लिए नए समान और नई सजावटी चीजें खरीदते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर घर में नई गाड़ी लाने की योजना बनाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बेस्ट कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह […]

KIA Seltos या Hyundai Creta, कौन बेहतर? Image Credit: Hyundai and Creta Website

त्योहारी सीजन में लोग अपने घर के लिए नए समान और नई सजावटी चीजें खरीदते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर घर में नई गाड़ी लाने की योजना बनाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बेस्ट कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत में बीते महीनों एसयूवी कारों ने धूम मचाई है.

भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दो बड़े नाम Kia Seltos और Hyundai Creta का अक्सर मुकाबला होता है. दोनों गाड़ियां अपने स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं. अगर आप इन दोनों में से कोई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार हो सकती है.

डिजाइन और लुक्स

किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा दोनों ही गाड़ियां अपनी आकर्षक डिजाइन के लिए मशहूर हैं. सेल्टोस का लुक थोड़ा स्पोर्टी और अग्रेसिव है, वहीं क्रेटा का डिजाइन थोड़ा स्लीक और मॉडर्न लगता है. अगर आप ज्यादा बोल्ड लुक पसंद करते हैं, तो सेल्टोस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है जबकि क्रेटा आपको सॉफिस्टिकेटेड डिजाइन का अहसास कराती है.

इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. हुंडई क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है जबकि किया सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा एक और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मौजूद है. पावर के मामले में सेल्टोस थोड़ा ज्यादा पावरफुल साबित होती है, खासकर टर्बो इंजन के साथ.

फीचर्स और इंटीरियर्स

हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. हालांकि, सेल्टोस में आपको कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जैसे कि हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जो इसे थोड़ी एडवांस बनाते हैं.

माइलेज और कीमत

माइलेज के मामले में दोनों गाड़ियां लगभग समान परफॉर्म करती हैं. हुंडई क्रेटा का माइलेज 16-21 kmpl के बीच है जबकि किया सेल्टोस का माइलेज भी 16-20 kmpl के आसपास है. कीमत में हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत ₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि किया सेल्टोस की कीमत ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

अगर आप एक स्पोर्टी लुक और ज्यादा फीचर्स चाहते हैं तो किया सेल्टोस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. वहीं, अगर आप सॉफिस्टिकेटेड डिजाइन और थोड़ा कम कीमत में बेहतरीन SUV चाहते हैं, तो हुंडई क्रेटा आपके लिए सही रहेगी.