बजाज से लेकर टीवीएस तक, इन भारतीय मोटरसाइकिलों ने विदेशों में मचाई धूम, सितंबर में सबसे ज्यादा हुआ एक्सपोर्ट

भारत धीरे-धीरे मैन्युफैक्चरिंग का हब बनता जा रहा है, जिसमें कार और मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग सबसे अहम हैं. भारतीय मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता विदेशों में भी बढ़ती जा रही है. अगर आंकड़ों पर गौर करें, तो पिछले साल सितंबर की तुलना में इस साल सितंबर में एक्सपोर्ट के मामलों में शानदार बढ़ोतरी हुई है.

टॉप 5 ब्रांड जिन्होंने सितंबर में किया सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट Image Credit: www.bajajauto.com

भारतीय टू-व्हीलर कंपनियों का दबदबा धीरे-धीरे विदेशी बाजारों में भी बढ़ता जा रहा है. आंकड़े इसी ओर इशारा कर रहे हैं. घरेलू बाजार में इन कंपनियों ने पहले ही धूम मचा रखी है. SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, इन मोटरसाइकिलों का जलवा विदेश में भी बढ़ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं उन ब्रांडों पर जिन्होंने सितंबर 2024 में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट किया है.

टॉप 5 ब्रांड जिन्होंने सितंबर में किया सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट

इस लिस्ट में हमेशा की तरह बजाज ने टॉप पर जगह बनाई है. बजाज ने सितंबर 2024 में अपनी 1,41,156 यूनिट एक्सपोर्ट कर पहला स्थान प्राप्त किया है. बजाज के दोपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट में सितंबर 2023 की तुलना में 12.7% की बढ़ोतरी हुई है. 2023 में इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने 1,25,202 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस है. टीवीएस ने सितंबर 2024 में 1,02,654 यूनिट एक्सपोर्ट कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

वहीं टीवीएस के दोपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट में सितंबर 2023 की तुलना में 18.7% की बढ़ोतरी हुई है. 2023 में टीवीएस ने 86,462 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था. होंडा ने सितंबर 2024 में 47,242 यूनिट एक्सपोर्ट कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. होंडा ने सितंबर 2023 में 35,196 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था. सितंबर 2023 की तुलना में सितंबर 2024 में 34.2% की बढ़ोतरी हुई है. होंडा के बाद अगला नंबर यामाहा का है.

यामाहा के एक्सपोर्ट में सितंबर 2023 की तुलना में सितंबर 2024 में 58.3% की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी ने सितंबर 2024 में 30,137 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है, जबकि सितंबर 2023 में 19,026 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था. इस लिस्ट में सुजुकी पांचवें नंबर पर है. लेकिन अगर प्रतिशत की बात करें, तो टॉप 5 में इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इसने पिछले साल सितंबर की तुलना में इस साल 55% की बढ़ोतरी दर्ज की है. सितंबर 2024 में इसने 21,922 यूनिट का एक्सपोर्ट किया, जबकि कंपनी ने सितंबर 2023 में 14,138 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था.