Tata की इस ग्लोबल कार में नजर आए धोनी, करोड़ों में है कीमत
धोनी को कार और बाइक से कितना लगाव है, यह किसी से छुपा नहीं है. उनके पास पुरानी से पुरानी कई गाड़ियां हैं, जिन्हें चलाते हुए अक्सर उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में उनकी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार चलाते हुए देखे गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही है. मैदान पर उनके प्रदर्शन के अलावा, बाइक और कारों के प्रति उनका जुनून भी किसी से छुपा नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी के गैरेज में महंगी, विंटेज, रेट्रो बाइक और कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. कार या बाइक चलाते हुए उनकी वीडियो और तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. धोनी को हमेशा से एसयूवी से प्यार रहा है. हालांकि, अब उन्हें जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार चलाते हुए देखा गया है.
जगुआर पर भरी रफ्तार
धोनी की कई वीडियो हमने पहले भी देखी हैं, जिनमें वे कार चलाते नजर आते हैं. अक्सर फैंस उनके घर के बाहर अलग-अलग गाड़ियों में धोनी की फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. इस बार एक व्लॉगर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी को जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार चलाते हुए देखा गया. यह पहली बार है जब धोनी को स्पोर्ट्स कार चलाते हुए देखा गया है. इस वीडियो में एक जगुआर एफ-टाइप धोनी के घर में जाती हुई दिख रही है. वीडियो में धोनी को ड्राइवर की सीट पर देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रही जगुआर एफ-टाइप कर्नाटक में रजिस्टर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार अभी धोनी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है. माना जा रहा है कि धोनी ने हाल ही में पुरानी एफ-टाइप खरीदी है और इसका डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस में है. धोनी ने इस तरह की कई कारें और बाइक खरीदी हैं. वह पुरानी कारें खरीदते हैं क्योंकि कई बार कंपनियां अब ऐसे मॉडल नहीं बनाती हैं.
यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, 100 रुपये से अधिक पहुंचा GMP, बंपर मुनाफे के मिल रहे संकेत
क्या है गाड़ी की खासियत
जगुआर एफ-टाइप टाटा की अनोखी स्पोर्ट्स कार है. इसके डिजाइन से रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए थे. वीडियो में दिख रही जगुआर एफ-टाइप एक अपडेटेड वर्जन है. यह अब बाजार में उपलब्ध नहीं है क्योंकि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. वीडियो में दिख रही कार एक 2-डोर स्पोर्ट्स कूप है.
इसमें 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 443 बीएचपी और 580 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसका इंजन 567 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सुपरचार्ज्ड जगुआर एफ-टाइप की कीमत करीब 1.43 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.61 करोड़ रुपये तक जाती थी.
Latest Stories
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
