टाटा नेक्सॉन CNG vs मारुति ब्रेजा CNG, कौन है असली SUV किंग?
भारत के SUV सेगमेंट में दो बड़ी गाड़ियां आमने-सामने हैं. टाटा नेक्सॉन CNG और मारुति ब्रेजा CNG में जबरदस्त टक्कर होने वाली है. जानें किस गाड़ी में हैं कौन से खास फीचर्स.
टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित CNG-पावर्ड नेक्सॉन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने इस कार को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पहली बार दुनिया के सामने लाया था. नेक्सॉन इंडियन मार्केट की इकलौती ऐसी SUV है जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और अब CNG जैसे कई पावरट्रेन ऑप्शन देती है. टाटा मोटर्स की यह गाड़ी मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG को सीधा टक्कर देती है क्योंकि यह इस सेगमेंट की लीडर मानी जाती है.
कीमत की लड़ाई: कौन है किफायती?
Tata Nexon CNG की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 14.59 लाख रुपये तक जाती है. यह SUV चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है — स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG तीन वेरिएंट्स — LXI, VXI और ZXI — में आती है और इसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये है.
इससे नेक्सॉन CNG लगभग 29,000 रुपये सस्ती पड़ती है. हालांकि, टॉप वेरिएंट के मामले में नेक्सॉन CNG ब्रेजा ZXI से करीब 2.5 लाख रुपये महंगी है लेकिन इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
इंजन की तुलना: कौन किस पर भारी?
टाटा नेक्सॉन CNG पहला CNG-चालित वाहन है जो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसमें 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 5000 RPM पर 99 bhp की पावर और 2000-3000 RPM पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. गाड़ी में एक सिंगल ECU है, जो पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्मूद शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है, और इसे सीधे CNG मोड में स्टार्ट किया जा सकता है.
दूसरी ओर, Maruti Suzuki Brezza CNG में 1.5-लीटर का बड़ा इंजन दिया गया है जो 5500 RPM पर 86.6 bhp की पावर और 4200 RPM पर 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. मारुति सुजुकी का दावा है कि ब्रेजा CNG 25.51 km/kg का माइलेज देती है.
फीचर्स की तुलना: कौन किससे आगे?
टाटा नेक्सॉन CNG में प्रीमियम फीचर्स की भरमार है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ट्विन सिलेंडर टैंक, 321-लीटर का बूट स्पेस, 360-डिग्री कैमरा, 8-स्पीकर JBL म्यूजिक सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. सेफ्टी के मामले में भी यह आगे है. इसमें 6 एयरबैग, ESP, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं.
वहीं, ब्रेजा CNG का टॉप वेरिएंट सिंगल पैनल सनरूफ, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग ड्राइवर कंसोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, दो एयरबैग्स और 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है. दोनों गाड़ियों में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा मिलती है.
टाटा नेक्सॉन CNG और मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG के बीच यह मुकाबला फीचर्स, कीमत और इंजन की तुलना में बेहद दिलचस्प रहने वाला है.