Tata Sierra की वापसी तय, इंडियन मार्केट में इस तारीख को होगी एंट्री, जानें क्या रहेगा खास इस आइकॉनिक SUV में

दो दशक बाद Tata Motors एक पांच-दरवाजों वाले मॉडर्न SUV मॉडल के रूप में फिर से ला रही है, जिसमें पुरानी सिएरा का क्लासिक टच और फ्यूचर की तकनीक दोनों का मिश्रण है. ऐसे में आइए जानते हैं इस खास आइकॉनिक एसयूवी में क्या कुछ नया है.

टाटा सिएरा Image Credit:

भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने आखिरकार ऑफिशियली तौर पर घोषणा की है कि उसकी क्लासिक SUV Tata Sierra भारत में 25 नवंबर 2025 को लॉन्च की जाएगी. यह लॉन्च सिर्फ एक नई कार का आगमन नहीं, बल्कि 90 के दशक की भारतीय ऑटोमोबाइल विरासत की वापसी है, जिसे अब माडर्न डिजाइन और तकनीक के साथ फिर से पेश किया जा रहा है. ata Sierra को पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था. यह देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित लाइफस्टाइल SUV थी, जो अपने बोल्ड थ्री-डोर डिजाइन और सिग्नेचर ग्लास पैनल्स के लिए जानी जाती थी. हालांकि इसे 2000 के दशक की शुरुआत में बंद कर दिया गया था, लेकिन इसका नाम आज भी भारतीय ऑटो प्रेमियों के बीच फेमस है.

अब दो दशक बाद, Tata Motors इसे एक पांच-दरवाजों वाले मॉडर्न SUV मॉडल के रूप में फिर से ला रही है, जिसमें पुरानी सिएरा का क्लासिक टच और फ्यूचर की तकनीक दोनों का मिश्रण है. ऐसे में आइए जानते हैं इस खास आइकॉनिक एसयूवी में क्या कुछ नया है.

क्यों खास है सिएरा की वापसी?

सिएरा की वापसी Tata Motors के लिए सिर्फ एक लॉन्च नहीं, बल्कि अपनी हेरिटेज को फिर से जीवंत करने की यात्रा है.
2025 में यह कंपनी के सबसे बड़े लॉन्च में से एक मानी जा रही है. साल की शुरुआत में Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसका कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था और हाल में मुंबई में इसके कैमोफ्लेज्ड टेस्ट म्यूल्स भी दिखाई दिए हैं, जिससे इसके प्रोडक्शन मॉडल की झलक मिलती है.

डिजाइन और फीचर्स

नई Tata Sierra को पुराने दौर के रेट्रो डिजाइन के साथ आधुनिक स्टाइलिंग का मिश्रण बनाकर पेश किया गया है. इसमें,

EV वर्जन की क्या है खासियत?

ICE वर्जन:

लक्जरी और टेक्नोलॉजी का संगम

सिएरा का इंटीरियर पूरी तरह प्रीमियम फील देने के लिए डिजाइन किया गया है. Tata ने इसमें कनेक्टिविटी और कम्फर्ट को प्राथमिकता दी है. इसके शानदार फीचर्स में शामिल है,

पोजिशनिंग, कीमत और किससे हैं मुकाबला

नई सिएरा को Tata की SUV लाइनअप में Curvv और Harrier के बीच पोजिशन किया जाएगा. इसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 12 लाख रुपये से शुरू हो सकता है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate और kia Seltos से है.

इसे भी पढ़ें- विदेशों में ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज, मारुति सुजुकी ने e-विटारा SUV के 7000 यूनिट्स किए एक्सपोर्ट; UK बना सबसे बड़ा बाजार


Latest Stories

अक्टूबर 2025 में बिके रिकॉर्ड तोड़ पैसेंजर वाहन, ये रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानें टॉप पर कौन-सी कंपनी

दिल्ली में आज से गैर BS-VI कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स की एंट्री बंद, पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग रखेगा निगरानी, टीमें तैनात

Lotus Eletre से Mercedes तक, ये हैं भारत की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs, हाई-टेक फीचर्स को देख हो जाएंगे हैरान

विदेशों में ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज, मारुति सुजुकी ने e-विटारा SUV के 7000 यूनिट्स किए एक्सपोर्ट; UK बना सबसे बड़ा बाजार

FASTag यूजर्स के लिए बड़ी राहत, NHAI ने KYV प्रक्रिया को किया यूजर-फ्रेंडली; अब सिर्फ फ्रंट फोटो से होगा वेरिफिकेशन

गाड़ी की सर्विस में भूलना मत ये 9 फ्री काम! इन्हीं में छिपा है कार की लंबी लाइफ और बेहतर माइलेज का सीक्रेट