विदेशों में ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज, मारुति सुजुकी ने e-विटारा SUV के 7000 यूनिट्स किए एक्सपोर्ट; UK बना सबसे बड़ा बाजार

26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e-विटारा के प्रोडक्शन की शुरुआत की थी. मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस SUV को 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाए. ब्रिटेन के बाजार में e-विटारा दो बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी Image Credit: Getty image

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अब तक करीब 7000 यूनिट्स e-विटारा इलेक्ट्रिक SUV यूरोप भेजी हैं. यह कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है. फिलहाल पूरी खेप यूरोप में भेजी गई है और इनमें सबसे ज़्यादा यूनिट्स यूनाइटेड किंगडम (UK) में गई हैं. e-विटारा का निर्माण गुजरात के हंसलपुर प्लांट में किया जा रहा है, जहां से इसे पूरी दुनिया के लिए एक्सपोर्ट किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक SUV की शिपमेंट अगस्त 2025 में शुरू हुई थी और अब तक इसे 12 यूरोपीय देशों में भेजा जा चुका है. इनमें यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम शामिल है.

26 अगस्त को प्रोडक्शन की हुई थी शुरुआत

26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e-विटारा के प्रोडक्शन की शुरुआत की थी. मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस SUV को 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाए. ब्रिटेन के बाजार में e-विटारा दो बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें 49kWh और 61kWh शामिल है. 49kWh मॉडल सिर्फ फ्रंट-व्हील ड्राइव (2WD) में आता है, जबकि 61kWh वर्जन में 2WD और ALLGRIP-e 4WD दोनों ऑप्शन हैं. 49kWh वर्जन 106kW पावर और 193Nm टॉर्क देता है, 61kWh 2WD मॉडल 128kW पावर और 193Nm टॉर्क देता है, जबकि 61kWh 4WD वर्जन 135kW पावर और 307Nm टॉर्क तक पहुंचता है. भारत में आने वाले मॉडल की एक बार चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज बताई गई है.

इंटीरियर और फीचर्स

डायमेंशन की बात करें तो e-विटारा की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm और व्हीलबेस 2,700mm है. इसका डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश है. इंटीरियर की बात करें तो SUV का केबिन प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है. इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी, ‘Infinity by Harman’ साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, और रीक्लाइन व स्लाइड करने वाली रियर सीट्स (40:20:40 स्प्लिट) मिलती हैं. अंदरूनी हिस्से में सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, डुअल-टोन थीम, मल्टीकलर एंबियंट लाइटिंग और फिक्स्ड ग्लास सनरूफ दिया गया है, जो केबिन को प्रीमियम फील देता है.

सेफ्टी के मामले में भी e-विटारा दमदार

सेफ्टी के मामले में भी e-विटारा काफी एडवांस है. इसमें 7 एयरबैग (ड्राइवर नी एयरबैग सहित), लेवल-2 ADAS, मजबूत हाई-टेंसाइल स्टील बॉडी, एनर्जी-एब्जॉर्बिंग बैटरी माउंटिंग, ऑल-डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और Suzuki Connect ऐप के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी अब दिसंबर 2025 में भारत में e-विटारा लॉन्च करेगी. पहले यह लॉन्च सितंबर में होने वाली थी, लेकिन रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण प्रोडक्शन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स

Latest Stories

दिल्ली में आज से गैर BS-VI कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स की एंट्री बंद, पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग रखेगा निगरानी, टीमें तैनात

Lotus Eletre से Mercedes तक, ये हैं भारत की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs, हाई-टेक फीचर्स को देख हो जाएंगे हैरान

Tata Sierra की वापसी तय, इंडियन मार्केट में इस तारीख को होगी एंट्री, जानें क्या रहेगा खास इस आइकॉनिक SUV में

FASTag यूजर्स के लिए बड़ी राहत, NHAI ने KYV प्रक्रिया को किया यूजर-फ्रेंडली; अब सिर्फ फ्रंट फोटो से होगा वेरिफिकेशन

गाड़ी की सर्विस में भूलना मत ये 9 फ्री काम! इन्हीं में छिपा है कार की लंबी लाइफ और बेहतर माइलेज का सीक्रेट

ठंड में कार स्टार्ट करने का क्या है सही तरीका? फॉलो करें ये 10 टिप्स; 15 साल तक बनी रहेगी कार की परफॉर्मेंस!