सेफ्टी और लग्जरी के शानदार कंबीनेशन के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, शुरूआती कीमत मात्र 11.34 लाख रुपये

टोयोटा ने 2025 के लिए अपडेटेड अर्बन क्रूजर हैराइडर को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹11.34 लाख (एक्स-शोरूम) है. इस नई SUV में सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं. साथ ही, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, सनशेड्स, टाइप-C फास्ट चार्जिंग जैसे कई लग्जरी फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

टोयोटा ने 2025 के लिए अपडेटेड अर्बन क्रूजर हैराइडर को लॉन्च किया है,

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, Urban Cruiser Hyryder का 2025 मॉडल पेश कर दिया है. इस बार अपडेट्स सिर्फ कॉस्मेटिक नहीं बल्कि फीचर्स, सुरक्षा और आराम के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं. SUV की नई शुरुआती कीमत रुपये 11.34 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो पहले 11.14 रुपये लाख थी.

इन फीचर्स के साथ लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो, टोयोटा ने इस बार हाई-वेरिएंट्स में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं. इनमें शामिल हैं. 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रीयर डोर सनशेड्स, 15W टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स, LED कैबिन लाइटिंग और एंबिएंट लाइट्स. ये फीचर्स ना सिर्फ SUV की प्रीमियम फील को बढ़ाते हैं, बल्कि लंबे सफर को भी आरामदायक बनाते हैं.

सेफ्टी पर खास ध्यान

सुरक्षा के मोर्चे पर, टोयोटा ने बड़ा कदम उठाते हुए अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं. इसके अलावा, Tyre Pressure Monitoring System (TPMS) को और वेरिएंट्स में शामिल किया गया है, जबकि Electronic Parking Brake (EPB) कुछ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में जोड़ा गया है. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में स्ट्रक्चरल सेफ्टी इंप्रूवमेंट्स भी किए हैं, जिससे क्रैश प्रोटेक्शन और बेहतर हो गया है.

CNG और हाइब्रिड दोनों का आप्शन

डिजाइन में भी subtle लेकिन अहम बदलाव हुए हैं. अब कुछ वेरिएंट्स में डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन, अपडेटेड स्पीडोमीटर और एयर क्वालिटी डिस्प्ले भी मिलेगा. इंजन की बात करें तो, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो CNG और हाइब्रिड दोनों विकल्पों में आता है. नई बात ये है कि AWD वेरिएंट अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (6AT) के साथ आता है, जो पहले सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल में था.

ये भी पढ़ें- 6 एयरबैग के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हुई लॉन्च; इतनी है कीमत

Creta और Seltos से टक्कर

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हैराइडर अब एक और भी संतुलित SUV बन गई है, जो Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों को सीधे चुनौती देती है. यह SUV उन ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प है जो सुरक्षा, तकनीक और आराम को प्राथमिकता देते हैं.