HX 2 से HX 10 तक… कौन-सा Hyundai Venue वेरिएंट आपके बजट के लिए परफेक्ट? खरीदने से पहले देखें पूरा कम्पैरिजन

साल 2025 Hyundai Venue हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है. इसमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन तीनों में बड़े बदलाव किए गए हैं. अगर वेरिएंट्स की बात करें तो HX 2 बेस मॉडल है, जिसमें जरूरी फीचर्स मौजूद हैं और यह कम बजट वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है. HX 4 उन लोगों के लिए सही है जो टर्बो पेट्रोल इंजन चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते.

न्यू हुंडई वेन्यू Image Credit: ऑफिशियल वेबसाइट

2025 Hyundai Venue: साल 2025 Hyundai Venue हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है. इसमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन तीनों में बड़े बदलाव किए गए हैं. नई Venue की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह 31 दिसंबर 2025 तक इंट्रोडक्टरी प्राइस के रूप में उपलब्ध रहेगी. यह SUV अब कुल आठ वेरिएंट्स में आती है. इसमे HX 2, HX 4, HX 5, HX 6, HX 6T, HX 7, HX 8 और HX 10 शामिल है. इसका लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न हो गया है, जबकि केबिन में अब ज्यादा एडवांस फीचर्स, बड़ा टचस्क्रीन और बेहतर कम्फर्ट जोड़ा गया है. इसके अलावा अब इसमें नया डीजल-ऑटोमैटिक इंजन कॉम्बो भी दिया गया है, जो परफॉर्मेंस को और मजबूत बनाता है.

वेरिएंट (Trims)बाहरी लुक (Exterior)अंदरूनी फीचर्स (Interior & Features)सुरक्षा फीचर्स (Safety Features)खास बात (Remark)
HX 2हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRL, LED टेल लाइट्स, 15/16-इंच स्टील व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटब्लैक इंटीरियर, फैब्रिक सीट, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, की-लेस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, HSA, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर सेंसर, ISOFIXकम बजट में सभी जरूरी फीचर्स वाला बेस वेरिएंट
HX 4डार्क क्रोम ग्रिल, ORVM पर इंडिकेटरड्यूल-टोन इंटीरियर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVM, फैब्रिक सीटTPMS, रियर डीफॉगर, रियर कैमरासीमित बजट में बेसिक पेट्रोल इंजन चाहने वालों के लिए सही
HX 5सनरूफ, फ्रंट आर्मरेस्ट (AT), ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो फोल्डिंग मिरर₹10 लाख से कम में सनरूफ वाला बढ़िया ऑप्शन
HX 6क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स, क्रोम डोर हैंडल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलरऑटो एसी, वायरलेस चार्जर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, लेदर स्टीयरिंग, 60:40 सीट, रियर सनशेड, रियर आर्मरेस्टरियर वाइपर और वॉशर₹11 लाख के अंदर सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट
HX 6Tवॉइस असिस्टेड सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्सHX 6 जैसा ही, लेकिन स्मार्ट कनेक्टेड टेक के साथ
HX 716-इंच अलॉय व्हील्स, LED इंडिकेटरमून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंगफीचर से भरी डीज़ल SUV के लिए बढ़िया
HX 8नेवी-ग्रे थीम, लेदर सीटें, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटो ड्राइव मोड (Eco, Sport, Normal), मल्टी टेरेन मोड (AT)ऑटो होल्ड के साथ EPB, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक (AT)टर्बो इंजन और फीचर्स से भरा वेरिएंट, बिना ADAS
HX 10कर्व्ड डुअल स्क्रीन (12.3-इंच), Bose साउंड सिस्टम, आइडल स्टार्ट/स्टॉप360° कैमरा, फ्रंट-रियर सेंसर, लेवल 2 ADASटॉप वेरिएंट — जिनको सबकुछ चाहिए उनके लिए परफेक्ट

अगर वेरिएंट्स की बात करें तो HX 2 बेस मॉडल है, जिसमें जरूरी फीचर्स मौजूद हैं और यह कम बजट वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है. HX 4 उन लोगों के लिए सही है जो टर्बो पेट्रोल इंजन चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते. ₹10 लाख से कम में सनरूफ चाहिए तो HX 5 बढ़िया चॉइस है. HX 6 को सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट माना जा रहा है क्योंकि करीब ₹11 लाख की कीमत में यह सभी जरूरी फीचर्स के साथ आता है. वहीं, अगर आप डीजल इंजन पसंद करते हैं और फीचर्स पर समझौता नहीं करना चाहते, तो HX 7 आपके लिए सही रहेगा. HX 8 में ADAS या बड़े स्क्रीन जैसे फीचर्स नहीं हैं, लेकिन यह एक बैलेंस्ड ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा