SUV सेगमेंट में बढ़ेगी गर्मी! लौट रही Renault Duster, लॉन्च की तारीख तय; Sierra, Creta, Victoris से होगा सीधा मुकाबला

नई Renault Duster आखिरकार भारत में वापसी करने जा रही है. नई Duster के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. जबकि इसके प्रतिद्वंदी ब्रांड जैसे Hyundai और Kia अपनी SUVs में पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन के विकल्प देते हैं. Maruti Suzuki भी अपनी Grand Vitara और Victoris में पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG तीनों वेरिएंट देती है.

New Duster Image Credit: RENAULT

New Renault Duster: नई Renault Duster आखिरकार भारत में वापसी करने जा रही है. कंपनी ने इस नई जनरेशन SUV की लॉन्च डेट 26 जनवरी 2026 तय की है. यानी गणतंत्र दिवस के दिन यह कार भारतीय बाजार में उतरेगी. Renault दिसंबर 2025 से अपनी चेन्नई फैक्ट्री में इस कार का प्रोडक्शन शुरू करेगी. यह SUV भारत के मिड-साइज सेगमेंट में आएगी और इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Victoris जैसी गाड़ियों से होगा. लेकिन इसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Tata की आने वाली लाइफस्टाइल SUV Tata Sierra होगी. इसे कंपनी 25 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है.

Duster के लिए सबसे बड़ी चुनौती

नई Duster के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. जबकि इसके प्रतिद्वंदी ब्रांड जैसे Hyundai और Kia अपनी SUVs में पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन के विकल्प देते हैं. Maruti Suzuki भी अपनी Grand Vitara और Victoris में पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG तीनों वेरिएंट देती है. भारत में अभी भी मिड-साइज SUV सेगमेंट की लगभग आधी बिक्री डीजल इंजनों की होती है, इसलिए Renault के लिए बिना डीजल इंजन के मुकाबला करना थोड़ा कठिन हो सकता है. कंपनी Duster का हाइब्रिड वर्जन लाने की योजना बना रही है, लेकिन वह 2027 से पहले नहीं आएगा. इसी साल Hyundai Creta और Kia Seltos के हाइब्रिड मॉडल भी आने की उम्मीद है.

फीचर्स की भरमार

नई Duster को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों तरह के इंजनों को सपोर्ट करता है. यह प्लेटफॉर्म पहले से अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसे तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में इस्तेमाल हो रहा है. भारतीय वर्जन का लुक और डिजाइन लगभग ग्लोबल मॉडल जैसा ही होगा. SUV के एक्सटीरियर में नए LED हेडलैंप, दमदार ग्रिल, और मस्कुलर बॉडी डिजाइन दी गई है, जिससे यह पहले से अधिक आकर्षक और प्रीमियम दिखती है.

फीचर्स की बात करें तो नई Renault Duster में कंपनी ने इस बार भरपूर आधुनिक सुविधाएं दी हैं. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर शामिल होंगे.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Duster में 1.3 लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 156 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देगा. ट्रांसमिशन में दो विकल्प होंगे-

कंपनी निचले वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है ताकि Duster की शुरुआती कीमत कम रखी जा सके. कुल मिलाकर, नई Renault Duster कंपनी के लिए SUV मार्केट में दोबारा पहचान बनाने का बड़ा मौका है. अगर Renault इसकी कीमत सही रखती है, यानी करीब 10 लाख से शुरू होती है, तो यह Hyundai Creta, Kia Seltos और Tata Sierra जैसी लोकप्रिय SUVs को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा