Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire: दोनों में कौन है स्टाइलिश और किसके फीचर में है दम
होंडा अमेज के अपडेटेड वर्जन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. आखिरकार, यह कल मार्केट में दस्तक देगी. Maruti Suzuki का नया वर्जन पहले ही मार्केट में तहलका मचा रहा है. लेकिन अमेज के लॉन्च के साथ अब ग्राहकों को दोनों विकल्पों पर विचार करने का मौका मिलेगा. दोनों ही गाड़ियां अपने आप में बेहतर और दमदार हैं.

सेडान सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. हाल ही में मारुति ने डिजायर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. वहीं, 4 दिसंबर को होंडा अमेज का नया वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. अब इस सेगमेंट में दो शानदार विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे, और वे अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, दोनों गाड़ियों में क्या खास है और कौन-सी ज्यादा दमदार साबित हो सकती है.
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: डिजाइन
मारुति ने नई डिजायर को अपडेटेड लुक्स के साथ पेश किया है. इसमें स्लीक आयताकार हेडलैम्प्स और ग्रिल दी गई है. पीछे की तरफ Y-आकार के टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो सिल्वर क्रोम स्टिक से जुड़े हैं. टॉप ट्रिम में 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, Honda Amaze की बात करें तो इसका डिजाइन जबरदस्त और प्रीमियम है. इसमें स्लीक फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसके सिरों पर हेवी क्रोम फिनिशिंग है. इंटीरियर भी शानदार और फ्यूचरिस्टिक है.

यह भी पढ़ें: नई Maruti Suzuki Dzire पर टूट पड़े ग्राहक, हर दिन इतनी हुई बुकिंग
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: पावरट्रेन
Maruti Suzuki Dzire में 1197cc, 3-सिलेंडर Z12E इंजन दिया गया है, जो 80 bhp की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Honda Amaze में 1197cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है.

Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: डायमेंशन
Maruti Suzuki Dzire
लंबाई: 3995 मिमी
चौड़ाई: 1735 मिमी
ऊंचाई: 1525 मिमी
व्हीलबेस: 2450 मिमी
Honda Amaze
लंबाई: 3995 मिमी
चौड़ाई: 1695 मिमी
ऊंचाई: 1498 मिमी
व्हीलबेस: 2470 मिमी

Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: प्राइस
Maruti Suzuki Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है.
नई Honda Amaze की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.
Latest Stories

सिर्फ टायर ही नहीं, ये रबर पार्ट्स भी हैं कार के लिए जरूरी; 90% लोग नहीं जानते

Ashneer Grover vs Salman Khan: जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा, किसके गैराज में है ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?

Hness CB350 vs Hunter 350 vs Ronin: 2 लाख के बजट में मिलेंगी ये स्टाइलिश बाइक, देखें कौन ज्यादा दमदार
