यामाहा ने लॉन्च की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल, 1.45 लाख है कीमत
यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका डिजाइन बेहद दमदार है और इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं. Yamaha FZ-S Fi Hybrid में 149cc का ब्लू कोर इंजन दिया गया है, जो 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) के साथ भी काम करने में सक्षम है.
Yamaha FZ-S Fi Hybrid launched: यामाहा ने भारत में अपनी पहली हाइब्रिड बाइक लॉन्च कर दी है. FZ-S Fi यामाहा की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह बाइक कई मायनों में खास है क्योंकि यह भारत में 150cc रेंज की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल है. FZ-S Fi का डिजाइन बेहद आकर्षक है और यह दो रंगों—रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे में उपलब्ध है.
Yamaha FZ-S Fi Hybrid:डिजाइन
यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे सफर के दौरान अधिक आराम मिल सके. कंपनी ने हैंडलबार की पोजीशन को बेहतर बनाया है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा में आसानी हो. इसके अलावा, डिजाइन में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. फ्रंट टर्न सिग्नल को एयर इनटेक एरिया में शामिल किया गया है, जिससे बाइक का एरोडायनामिक्स और लुक बेहतर हुआ है.
- लंबाई: 2,000 मिमी
- चौड़ाई: 780 मिमी
- ऊंचाई: 1,080 मिमी
- व्हीलबेस: 1,330 मिमी
- सीट की ऊंचाई: 790 मिमी
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 163 मिमी
Yamaha FZ-S Fi Hybrid:इंजन
यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक में 149cc का ब्लू कोर इंजन लगा है, जो OBD-2B मानकों को पूरा करता है. यह इंजन E20 ईंधन (20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के साथ भी काम करने में सक्षम है.
- पावर: 7,250 RPM पर 12.2 हॉर्सपावर
- टॉर्क: 5,500 RPM पर 13.3 Nm
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के सबसे कम उम्र के कर्मचारी की LinkedIn पर हुई वापसी, पहले सस्पेंड हुआ था अकाउंट
क्या है खास
यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड मोटरसाइकिल में 4.2 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Y-कनेक्ट ऐप की सुविधा उपलब्ध है. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे Google मैप्स के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन का उपयोग किया जा सकता है. इस फीचर के जरिए रियल-टाइम में रास्ते की जानकारी, चौराहों का विवरण और सड़क के नाम देखे जा सकते हैं. इसके अलावा, बाइक के ईंधन टैंक में नया डिजाइन वाला फ्यूल कैप लगाया गया है, जो हवाई जहाज के ईंधन कैप की तरह दिखता है.
Latest Stories
कार का केबिन फिल्टर जाम होते ही घट जाती है हीटर की क्षमता, समय पर सफाई न करने से बढ़ सकती है परेशानी
Harley-Davidson ने किया Royal Enfield पर वार! X440 की कीमत 25000 तक कम; स्पोर्ट्स क्रूजर मार्केट में हंगामा!
Sierra के दीवानों के लिए खुशखबरी, Tata ने इस SUV के टॉप-2 वैरिएंट्स को छोड़कर सबकी कीमतें की रिवील, देखें पूरी लिस्ट
