Yamaha XSR 155 vs Royal Enfield Hunter 350: कौन बेहतर रेट्रो रोडस्टर? फीचर्स-माइलेज-स्पेसिफिकेशन में कौन दमदार
Yamaha ने आखिरकार भारत में अपनी नई XSR155 लॉन्च कर दी है. यह MT-15 का रेट्रो स्टाइल वाला वर्जन है. Yamaha XSR155 का वजन केवल 137kg है, जबकि Hunter 350 का वजन 181kg है. यह काफी ज्यादा है. यही उसकी भारी स्टील बॉडी और बड़े इंजन के कारण है. XSR155 में Deltabox फ्रेम और एल्युमीनियम स्विंग-आर्म है, जिससे यह हल्की और टिकाऊ बनती है.
Yamaha XSR 155 vs Royal Enfield Hunter 350: Yamaha ने हाल ही में भारत में अपनी नई XSR155 लॉन्च कर दी है. यह MT-15 का रेट्रो स्टाइल वाला वर्जन है. इसी तरह Royal Enfield Hunter 350 भी एक रेट्रो-रोडस्टर बाइक है. Yamaha XSR155 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो R15 से लिया गया है. यह इंजन तेज रफ्तार पसंद करने वालों के लिए है. Royal Enfield Hunter 350 में 349cc का बड़ा और एयर-कूल्ड इंजन है. यह हाई-स्पीड के लिए नहीं, बल्कि आराम से बिना जल्दबाजी के चलाने के लिए बनाया गया है. कम RPM पर ही अच्छा टॉर्क देता है. आइए Yamaha XSR155 और Royal Enfield Hunter 350 की तुलना विस्तार से करते है.
इंजन और परफॉर्मेंस
| फीचर | Yamaha XSR155 | Hunter 350 |
|---|---|---|
| इंजन | 155cc, लिक्विड-कूल्ड | 349cc, एयर-कूल्ड |
| पावर | 18.2hp | 20.4hp |
| टॉर्क | 14.4Nm | 27Nm |
| गियर | 6-स्पीड | 5-स्पीड |
हालांकि XSR का इंजन छोटा है, लेकिन यह हाई-रेविंग नेचर के कारण तेज चलती है और इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा है. XSR में एक गियर ज्यादा मिलता है. दोनों में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है.
वजन और डायमेंशन
Yamaha XSR155 का वजन केवल 137kg है, जबकि Hunter 350 का वजन 181kg है. यह काफी ज्यादा है. यही उसकी भारी स्टील बॉडी और बड़े इंजन के कारण है. XSR155 में Deltabox फ्रेम और एल्युमीनियम स्विंग-आर्म है, जिससे यह हल्की और टिकाऊ बनती है.
| फीचर | XSR155 | Hunter 350 |
|---|---|---|
| वजन | 137kg | 181kg |
| फ्यूल टैंक | 10L | 13L |
| ग्राउंड क्लियरेंस | 120mm | 160mm |
| सीट हाइट | 810mm | 790mm |
सस्पेंशन, टायर और ब्रेक
XSR155 में आगे USD फोर्क मिलता है, जो प्रीमियम फीचर माना जाता है. वहीं पीछे मोनोशॉक है. Hunter 350 में आगे सामान्य टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल-शॉक सेटअप है. हालांकि कंपनी ने हाल में Hunter के रियर शॉक में सुधार किया है, जिससे यह पहले से ज्यादा आरामदायक हो गई है. टायर आकार दोनों में लगभग समान हैं, लेकिन XSR में पीछे रेडियल टायर मिलता है, जो बेहतर ग्रिप देता है. Hunter के ब्रेक डिस्क साइज थोड़ा बड़े हैं क्योंकि उसका वजन अधिक है.
फीचर्स पर डालें नजर
दोनों बाइकों में डुअल-चैनल ABS मिलता है. Hunter में RE का Tripper Navigation, एनालॉग-डिजिटल मीटर और LED हेडलाइट मिलती है. XSR155 में फीचर्स और भी आधुनिक हैं. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ वाली राउंड LCD डिस्प्ले और फुल LED लाइटिंग शामिल है. ये इसे टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रखते हैं.
कीमत
| बाइक | कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) |
|---|---|
| Yamaha XSR155 | ₹1.50 लाख |
| Hunter 350 | ₹1.38–1.67 लाख |
Hunter 350 कई वेरिएंट में आती है. इसमे Retro, Dapper और Rebel शामिल है. Retro सबसे सस्ती है, लेकिन इसमें कई बेसिक फीचर्स नहीं मिलते. Dapper और Rebel वो वेरिएंट हैं जो XSR155 के करीब आते हैं, और इनकी कीमत करीब ₹1.63 लाख से शुरू होती है. इसके मुकाबले Yamaha XSR155 की कीमत लगभग ₹12000 कम पड़ती है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान