पोर्टफोलियो को नई उड़ान देने को तैयार ये Defence PSU, 871 करोड़ का मिला ऑर्डर; 5 साल में दिया 1212% का रिटर्न
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 871 करोड़ के नए काम मिले हैं. इन नए ऑर्डरों में फायर कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजर जैसी चीजें शामिल हैं. यह ऑर्डर पिछले 5 दिनों में मिले हैं. इससे पहले भी 10 नवंबर 2025 को कंपनी ने 792 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी. कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत नजर आती है. Q2 FY26 में BEL की कुल इनकम 5792.09 करोड़ रुपये रही. यह पिछले तिमाही के 4439.74 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 30 फीसदी अधिक है.
Bharat Electronics Ltd: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) हाल ही में चर्चा में रही. कंपनी को 871 करोड़ के नए काम मिले हैं. इन नए ऑर्डरों में फायर कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजर जैसी चीजें शामिल हैं. यह ऑर्डर पिछले 5 दिनों में मिले हैं. इससे पहले भी 10 नवंबर 2025 को कंपनी ने 792 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी. लगातार बड़े ऑर्डर मिलना साफ दिखाता है कि कंपनी की मांग मजबूत है.
आने वाले समय में उसकी कमाई और बिजनेस में अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है. इन ऑर्डरों की खबर के बाद BEL के शेयर में भी तेजी देखने को मिली और कंपनी का शेयर 426.95 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन से 1.7 फीसदी ज्यादा है. BEL का मार्केट कैप भी काफी बड़ा है. यह तकरीबन 309935 करोड़ रुपये है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर डालें नजर
कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत नजर आती है. Q2 FY26 में BEL की कुल इनकम 5792.09 करोड़ रुपये रही. यह पिछले तिमाही के 4439.74 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 30 फीसदी अधिक है. इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 969 करोड़ रुपये से बढ़कर 1287 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 33 फीसदी की बढ़त देखी गई.
कंपनी ने अपने कर्ज को भी थोड़ा कम किया है और पिछले तीन सालों में 30 फीसदी का प्रॉफिट CAGR हासिल किया है. वहीं, स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 67 फीसदी का CAGR दिया है. कंपनी का ROE 29 फीसदी है और यह 33 फीसदी का डिविडेंड पेआउट भी करती है.
ऑर्डर बुक भी काफी बड़ा
BEL की ऑर्डर बुक भी काफी बड़ी है. अक्टूबर 2025 तक कंपनी के पास 75600 करोड़ रुपये के ऑर्डर पहले से मौजूद थे. इसका मतलब आने वाले कई सालों तक कंपनी के पास काम की कोई कमी नहीं है. कंपनी की भविष्य की योजना में एक बड़ा लक्ष्य यह है कि वह अपनी कुल कमाई में विदेशी बाजार से आने वाले हिस्से को बढ़ाए.
अभी BEL अपनी इनकम का लगभग 3-4 फीसदी ही एक्सपोर्ट से कमाती है, लेकिन आने वाले 2–3 साल में इसे 10 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी कई नई तकनीकों और प्रोडक्ट पर काम कर रही है.
सोर्स: Trade Brains, Groww, BSE
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन तेल का हुआ रिकॉर्ड इंपोर्ट; कीमत बढ़ने से लागत में आई 22 फीसदी की बढ़ोतरी
Latest Stories
डेटा सेंटर में भारी भरकम निवेश कर रहीं भारत की ये टॉप 7 रियल एस्टेट कंपनियां, रडार में रखें शेयर
केवल ₹10000 से निवेश शुरू! ICL Fincorp का नया NCD इश्यू दे रहा है 12.62% तक का रिटर्न
ये 3 शराब स्टॉक्स झूम कर दे रहे मुनाफा! 5 साल में 2711% तक का बंपर रिटर्न; क्या आपने किया है निवेश?
डिफेंस सेक्टर में भारत की बैकबोन बन रही ये 3 कंपनियां, मिसाइल से लेकर ड्रोन तक हैं बनाती, शेयरों पर रखें नजर
