इस इंजीनियरिंग कंपनी के मुनाफे में 1080% का आया उछाल, पाइपलाइन में ₹1849 करोड़ का ऑर्डर; फोकस में रखें शेयर
JNK India ने Q2FY26 में 1080 % की नेट प्रॉफिट ग्रोथ और 79 percent रेवेन्यू उछाल के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा ऑर्डर मिला, जिससे ऑर्डर बुक 1849 करोड़ तक पहुंच गई. मजबूत मांग, बेहतर मार्जिन और बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते कंपनी तेजी से Mid Cap ग्रोथ स्टोरी बनकर उभर रही है.
JNK India Ltd ने दूसरी तिमाही (Q2FY26) में ऐसी शानदार कमाई पेश की है, जिसने पूरे मार्केट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में रिकॉर्ड 1080% उछाल, रेवेन्यू में 78% की तगड़ी ग्रोथ और अब तक के सबसे बड़े अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर ने इसे स्मॉल-कैप से मिड-कैप ग्रोथ स्टोरी बनने की राह पर खड़ा कर दिया है. मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार बढ़ती मांग ने निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ाया है.
Q2FY26 रिजल्ट्स में हर फ्रंट पर रिकॉर्ड ग्रोथ
कंपनी की तिमाही कमाई लगभग हर पैरामीटर पर ऐतिहासिक रही. QoQ आधार पर रेवेन्यू 103 करोड़ से बढ़कर 184.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि PBT 2 करोड़ से बढ़कर 17.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट में भी बड़ी छलांग लगी और यह 1.1 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया. EPS 0.2 से बढ़कर 2.3 हुआ, EBITDA मार्जिन 7 फीसदी से 12.1 फीसदी और PAT मार्जिन 1.1 फीसदी से 7.1 फीसदी तक पहुंच गया.
YoY आधार पर रेवेन्यू 72 फीसदी बढ़ा, नेट प्रॉफिट 67 फीसदी उछला और PBT में भी 51 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. हालांकि मार्जिन में थोड़ा दबाव रहा, लेकिन तेज रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ ने कुल प्रदर्शन को बेहद मजबूत बनाए रखा.
कंपनी को मिला बड़ा मेगा ऑर्डर
कंपनी का ऑर्डर बुक H1FY25 के 1,311 करोड़ रुपये से बढ़कर H1FY26 में 1,849 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसमें कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा ऑर्डर भी शामिल है, जिसने अगले एक से दो साल के लिए रेवेन्यू और ग्रोथ दोनों को बेहद मजबूत आधार प्रदान किया है.
स्टॉक ने दिखाई दमदार छलांग
JNK India के शेयर ने शुक्रवार को जोरदार शुरुआत की. स्टॉक 279.85 रुपये से उछलकर 310 रुपये तक पहुंच गया, यानी करीब 11% की बढ़त देखी गई, हालांकि बाद में इसमें गिरावट भी देखने को मिला. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर लगभग 1,593 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रेवेन्यू कहां से आया?
कंपनी का अधिकतर रेवेन्यू हीटिंग इक्विपमेंट से आता है, जिसका योगदान 80.3 फीसदी है, जबकि 11.8 फीसदी प्रोसेस प्लांट्स और 8 फीसदी फ्लेयर्स, इन्सिनरेटर्स और अन्य सिस्टम से मिलता है. कारोबार का 89.4 फीसदी हिस्सा घरेलू बाजार से आता है, जबकि 10.6 फीसदी एक्सपोर्ट से जुड़ा है. एंड यूजर इंडस्ट्रीज में पेट्रोकेमिकल सेक्टर का योगदान सबसे ज्यादा 59.2 फीसदी है, इसके बाद ऑयल और गैस 33.4 फीसदी और स्टील सेक्टर 7.4 फीसदी हिस्सा देते हैं.
ये भी पढ़ें- पोर्टफोलियो को नई उड़ान देने को तैयार ये Defence PSU, 871 करोड़ का मिला ऑर्डर; 5 साल में दिया 1212% का रिटर्न
क्या करती है कंपनी?
कंपनी थर्मल डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रोसेस फायर हीटर्स, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेस बनाने में एक्सपर्टीज है. इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए फ्लेयर्स और इन्सिनरेटर्स, हाइड्रोजन सिस्टम, सोलर EPC और प्रोसेस प्लांट सॉल्यूशंस जैसे नए क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डेटा सेंटर में भारी भरकम निवेश कर रहीं भारत की ये टॉप 7 रियल एस्टेट कंपनियां, रडार में रखें शेयर
केवल ₹10000 से निवेश शुरू! ICL Fincorp का नया NCD इश्यू दे रहा है 12.62% तक का रिटर्न
ये 3 शराब स्टॉक्स झूम कर दे रहे मुनाफा! 5 साल में 2711% तक का बंपर रिटर्न; क्या आपने किया है निवेश?
डिफेंस सेक्टर में भारत की बैकबोन बन रही ये 3 कंपनियां, मिसाइल से लेकर ड्रोन तक हैं बनाती, शेयरों पर रखें नजर
