अकेले अडानी पाकिस्तान पर भारी, मार्केट कैप 3 गुना ज्यादा; सोलर-पोर्ट के सामने तो है भीगी बिल्ली
Adani Group Vs Pakistan: अडानी ग्रुप और पाकिस्तान की तुलना में पता चलता है कि अडानी इतना ताकतवर है कि पूरा पाकिस्तान उसके सामने कुछ नहीं दिखेगा. अडानी का मार्केट कैप, पोर्ट्स की क्षमता- इन सब मामलों में पाकिस्तान बहुत ज्यादा पीछे है. यहां पढ़ें दिलचस्प तुलना

India Vs Pakistan: भारत ने जब पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो पाकिस्तान ने उसके जवाब में युद्ध छेड़ दिया. फिर भारत ने भी करारा जवाब दिया तो सोशल मीडिया पर आम लोग पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने लगे. भारत और पाकिस्तान की तुलना कर बताने लगे कि पाकिस्तान कितना पीछे है. लेकिन सोशल मीडिया के इस एक ट्वीट से आपको ये पता चलेगा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान कहीं खड़ा ही नहीं है. इस ट्वीट में भारत की एक ही कंपनी की पूरे पाकिस्तान से तुलना कर दी गई है. कंपनी का नाम अडानी है. अडानी ग्रुप पाकिस्तान के सामने इतना ताकतवर है कि ये तुलना एकतरफा लगेगी जिसमें पाकिस्तान पीछे नहीं बल्कि बहुत ही ज्यादा पीछे है. चलिए ये दिलचस्प तुलना आपको भी बताते हैं.
RPG एंटरप्राइज के हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया जिसमें लिखा गया- ‘अडानी Vs पाकिस्तान- एकदम बेमेल मुकाबला’. गोयनका एक तस्वीर साझा कि जिसमें अडानी ग्रुप और पूरे पाकिस्तान देश के बीच ही एक जबरदस्त तुलना कर दी गई और बताया कि कैसे एक भारतीय कंपनी कई मामलों में एक पूरे देश से ही आगे है:
मेट्रिक्स | अडानी ग्रुप | पाकिस्तान | फर्क |
---|---|---|---|
मार्केट कैपिटल | 161 अरब डॉलर (13.7 लाख करोड़) | 50 अरब डॉलर (4+ लाख करोड़) | अडानी ग्रुप 3.2 गुना बड़ा है |
रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रा | 10.9 गीगावॉट (सोलर, विंड, हाइब्रिड) | 9-10 गीगावॉट (ज्यादातर सोलर और विंड) | अडानी ग्रुप करीब 1 गीगावॉट आगे है |
ग्रीन हाइड्रोजन | ग्लोबल लीडर बनने की योजना | कोई खास पहल नहीं | अडानी ग्रुप पूरी तरह से आगे है |
पोर्ट ऑपरेशंस | 15 पोर्ट (627 एमएमटी क्षमता) | 3 पोर्ट (185 एमएमटी क्षमता) | अडानी ग्रुप की क्षमता 3.4 गुना ज्यादा है |
यानी अकेला अडानी ग्रुप पाकिस्तान के पूरे स्टॉक मार्केट से तीन गुना बड़ा है. इंफ्रा में दबदबा अडानी के पोर्ट्स की क्षमता पाकिस्तान से 3.4 गुना ज्यादा है. अडानी ग्रीन हाइड्रोजन में दुनिया का लीडर बनना चाहता है जबकि पाकिस्तान ने इसमें कुछ खास नहीं किया. रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में पाकिस्तान की कोशिशों के बावजूद अडानी की क्षमता ज्यादा है.
इसलिए गोयनका ने इस ट्वीट में लिखा- “सिर्फ एक भारतीय कंपनी और पूरे देश से भी बड़ी. और वो हमसे टक्कर लेना चाहते हैं?”
उन्होंने आगे लिखा कि ये तो ऐसा है जैसे तुलना ये हो रही हो:
- विराट कोहली Vs गली का क्रिकेटर
- इसरो Vs पतंग
- शाहरुख खान Vs यूट्यूब एक्टर
- नाटू नाटू Vs स्कूल का डांस
- सीएट टायर Vs साइकिल टायर की दुकान
Latest Stories

Unified Data-Tech IPO में दांव लगाने का मौका, GMP पहुंचा ₹128, यहां चेक करें लॉट साइज समेत ये डिटेल

Bitcoin और Pi कॉइन के बीच निकला ये खास रिश्ता! सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, जानें क्या है राज

Gold Rate Today: यूएस में एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा सोना, MCX पर भी चढ़े दाम, रिटेल में 2400 रुपये महंगा
