अडानी ग्रुप बनाएगा 1 मिलियन टन का PVC प्लांट, रिलायंस को देगा सीधी टक्कर

अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में बड़ा कदम रखने जा रहा है. समूह ने गुजरात के मुंद्रा में 1 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता वाला PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड) प्लांट लगाने की घोषणा की है. यह परियोजना अडानी का पेट्रोकेमिकल उद्योग में पहला बड़ा निवेश होगा. PVC एक सिंथेटिक प्लास्टिक पॉलिमर है, जिसका उपयोग पाइप, फिटिंग, खिड़की-दरवाजों के फ्रेम, केबल इंसुलेशन, विनाइल फ्लोरिंग, वॉल कवर्स, क्रेडिट कार्ड और खिलौनों जैसे कई प्रोडक्ट्स के निर्माण में किया जाता है. भारत में PVC की मांग तेजी से बढ़ रही है, और फिलहाल इस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का वर्चस्व है. मुंद्रा में बनने वाला यह प्लांट अडानी ग्रुप को इस प्रतिस्पर्धी बाजार में एक नई पहचान दिलाएगा और देश के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने में भी मदद करेगा. इस कदम से कंपनी पेट्रोकेमिकल कारोबार में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है. इस खबर के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी वीडियो देखें.