RCB को खरीदने की दौड़ में अदार पूनावाला, कहा लगाएंगे मजबूत बोली; जानें- अभी कितनी है कीमत

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने 2016 में विजय माल्या के बिजनेस वेंचर्स के फेल होने के बाद उनसे RCB को खरीदा था. पूनवाला के अलावा, विजय किरागंदूर के मालिकाना हक वाली होम्बले फिल्म्स भी RCB को खरीदने की दौड़ में है. होम्बले वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने KGF और कांतारा जैसी पैन-इंडिया हिट फिल्में बनाई हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने की रेस में पूनावाला Image Credit: money9live.com

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मालिकाना हक की ट्रांसफर की प्रक्रिया गुरुवार को तेज हो गई. अदार पूनावाला ने कहा कि वह IPL टीम के लिए एक ‘मजबूत और प्रतिस्पर्धी’ बोली लगाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स मौजूदा IPL चैंपियन है और शायद लीग की 10 टीमों में उसका फैन बेस काफी बड़ा है. हालांकि, कॉर्पोरेट दिग्गज ने टाइमलाइन या संभावित बोली की रकम जैसी खास बातें नहीं बताईं. लेकिन बोली जल्द ही लगानी होगी क्योंकि IPL 2026 मार्च में शुरू होने वाला है.

मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाएंगे

पुणे स्थित वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पूनावाला ने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल पर लिखा, ‘अगले कुछ महीनों में हम IPL की सबसे अच्छी टीमों में से एक RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाएंगे.’

कितनी है RCB की कीमत?

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, अभी लगभग USD 105 मिलियन की कीमत वाली RCB के लिए नए मालिक को खोजने की कोशिश पिछले साल नवंबर में मौजूदा मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने शुरू की थी, जो ग्लोबल बेवरेज कंपनी डियाजियो की भारतीय ब्रान्च है.

वैल्यूएबल और स्ट्रेटेजिक एसेट

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा था कि RCSPL USL के लिए एक वैल्यूएबल और स्ट्रेटेजिक एसेट रहा है, लेकिन यह हमारे एल्कोबेव बिजनेस का मुख्य हिस्सा नहीं है. यह कदम USL और डियाजियो की इस प्रतिबद्धता को मजबूत करता है कि वे अपने इंडिया एंटरप्राइज पोर्टफोलियो की लगातार समीक्षा करते रहेंगे ताकि सभी स्टेकहोल्डर्स को लंबे समय तक वैल्यू मिलती रहे, साथ ही RCSPL के सबसे अच्छे हित का भी ध्यान रखा जाए.

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने 2016 में विजय माल्या के बिजनेस वेंचर्स के फेल होने के बाद उनसे RCB को खरीदा था. हालांकि, पूनावाला का ट्वीट ऐसे समय आया है जब IPL 2026 के दौरान RCB के अपने होम मैच बेंगलुरु से बाहर ले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, पुणे, मुंबई और रायपुर सात होम-लेग मैचों की मेजबानी के लिए फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं.

सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार पर जोर

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने बुधवार को RCB मैनेजमेंट से अपने होम मैचों के लिए शहर में ही रुकने का आग्रह किया था और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में की गई सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार पर जोर दिया था. हालांकि, RCB ने जवाब देते हुए कहा, ‘अभी भी कुछ ऐसे एरिया हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और हम टीम और अपने फैंस के लिए एक जिम्मेदार फैसला लेने से पहले सभी स्टेकहोल्डर्स से इन पैरामीटर्स और इनपुट पर विचार कर रहे हैं.

पूनावाला के अलावा, विजय किरागंदूर के मालिकाना हक वाली होम्बले फिल्म्स भी RCB को खरीदने की दौड़ में है. होम्बले वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने KGF और कांतारा जैसी पैन-इंडिया हिट फिल्में बनाई हैं. लेकिन मालिकों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: 23 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, एनालिस्ट ने दी सलाह… हफ्तेभर में होगी कमाई