23 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, एनालिस्ट ने दी सलाह… हफ्तेभर में होगी कमाई
BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 में तेजी से बढ़ोतरी हुई, क्योंकि ग्लोबल रिस्क-ऑन माहौल ने शेयरों में फिर से जान डाल दी. बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच अगर आप किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं, तो ये तीन शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
लगातार तीन सेशन में गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की. BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 में तेजी से बढ़ोतरी हुई, क्योंकि ग्लोबल रिस्क-ऑन माहौल ने शेयरों में फिर से जान डाल दी. बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच अगर आप किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं, तो ये तीन शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने 23 जनवरी के लिए कुछ चुनिंदा शेयरों को लेकर BUY कॉल दी है. ये कॉल हफ्तेभर के लिए है.
| शेयर | खरीद स्तर | टारगेट | स्टॉपलॉस |
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 1048 रुपये | 1120 रुपये | 1020 रुपये |
| जिंदल स्टील | 1076 रुपये | 1140 | 1020 रुपये |
| क्राफ्ट्समैन | 7623 रुपये | 8200 रुपये | 7300 रुपये |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) का शेयर लाइफटाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत बुलिश दबदबा और लगातार इंस्टीट्यूशनल भागीदारी का संकेत देता है. स्टॉक लगातार हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर बना रहा है, जो ट्रेंड जारी रहने की पुष्टि करता है. डेली चार्ट पर कीमत 1,030-1,035 के पिछले रेजिस्टेंस जोन से ऊपर निकल गई है और बिना किसी ऊपरी सप्लाई के एक नए प्राइस डिस्कवरी फेज में प्रवेश कर गई है.
SBIN प्रमुख EMAs से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी पॉजिटिव रूप से अलाइन हैं और ऊपर की ओर ढलान वाले हैं, जो सभी टाइमफ्रेम में मजबूती को उजागर करते हैं. 20 EMA मामूली पुलबैक के दौरान इमिडिएट डायनामिक सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है.
वॉल्यूम ऊपर की चाल में सहायक बने हुए हैं, जबकि पुलबैक कम वॉल्यूम के साथ होते हैं, जो डिप पर खरीदने के व्यवहार का संकेत देते हैं. 1,020 जोन अब एक प्रमुख सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है. इस लेवल से ऊपर लगातार ट्रेड स्टॉक को 1,120 जोन की ओर ले जा सकता है.
जिंदल स्टील
जिंदल स्टील एक मजबूत बुलिश स्ट्रक्चर बनाए हुए है, जो कंसोलिडेशन-बेस्ड कंटिन्यूएशन से पता चलता है. 1,000 के साइकोलॉजिकल लेवल से ऊपर कंसोलिडेट करने में समय बिताने के बाद, स्टॉक ने ऊपर की ओर गति फिर से शुरू कर दी है, जो नई खरीदारी की दिलचस्पी को दिखाता है.
कीमत 20 EMA और 50 EMA से ऊपर ट्रेड कर रही है, जो डायनामिक सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं और ऊपर की ओर मुड़ रहे हैं, जिससे शॉर्ट-टर्म मजबूती मिल रही है. स्टॉक 100 EMA से ऊपर भी बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव मीडियम-टर्म ट्रेंड की पुष्टि करता है, जबकि बढ़ता हुआ 200 EMA लॉन्ग-टर्म बुलिश रुझान को सपोर्ट करता है.
वॉल्यूम पैटर्न हेल्दी बने हुए हैं, रैलियों के दौरान अधिक वॉल्यूम और कंसोलिडेशन के दौरान कम वॉल्यूम, जो कंट्रोल्ड सप्लाई और एक्यूमुलेशन का संकेत देता है. 1,020 जोन एक मजबूत डिमांड एरिया के रूप में काम करता है. जब तक यह सपोर्ट बना रहता है, स्टॉक 1,140 रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है.
क्राफ्ट्समैन
क्राफ्ट्समैन एक अच्छी तरह से स्थापित अपट्रेंड में ट्रेड कर रहा है, जिसे मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर और हायर-टाइमफ्रेम मोमेंटम का सपोर्ट मिल रहा है. स्टॉक ने हाल ही में 7,300–7,400 के पास एक कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट किया है, जो मौजूदा बुलिश ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है.
प्राइस 20 EMA और 50 EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, दोनों एवरेज ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहे हैं और गिरावट पर डायनामिक सपोर्ट दे रहे हैं. स्टॉक 100 EMA और 200 EMA से भी काफी ऊपर है, जो शॉर्ट-, मीडियम- और लॉन्ग-टर्म टाइमफ्रेम में मजबूती को दिखाता है.
ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में बढ़ोतरी और कंसोलिडेशन के दौरान कम वॉल्यूम हेल्दी एक्यूमुलेशन का संकेत देते हैं. स्ट्रक्चर के हिसाब से 7,300 का जोन अब एक मुख्य सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है. इस लेवल से ऊपर लगातार ट्रेड ट्रेंड को बरकरार रखता है और 8,200 के जोन की ओर ऊपर जाने का संकेत देता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस केमिकल कंपनी का मुनाफा 39 से बढ़कर 555 करोड़ हुआ, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, जानें- टारगेट प्राइस
Nifty Outlook Jan 23: कमजोर बना हुआ है नियर-टर्म ट्रेंड, हाई वेव टाइप कैंडल से मिल रहा उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत
मुनाफा 11 गुना, हुआ डिविडेंड ऐलान, बावजूद IIFL Finance के शेयर 18% टूटे, क्यों निवेशकों ने छोड़ा साथ?
