धन कुबेरों की लिस्ट में अंबानी भाइयों का जलवा, आकाश और अनंत बने भारत के सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर, जानें संपत्ति
360 ONE Wealth और क्रिसिल की नई वेल्थ स्टडी रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के आकाश और अनंत अंबानी सबसे अमीर वेल्थ क्रिएटर्स के तौर पर सामने आए हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जिन सेक्टरों में धनवान लोग हैं और युवाओं एवं महिलाओं की क्या स्थिति है, इसके बारे में भी बताया गया है.
 
            भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में अंबानी ब्रदर्स का जलवा देखने को मिला. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और छोटे बेटे अनंत अंबानी दोनों ने इसमें बाजी मारी है. 360 ONE Wealth और क्रिसिल की नई वेल्थ स्टडी के अनुसार दोनों भाई 3.59 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरे हैं. रिपोर्ट में 2,013 भारतीय संपत्ति निर्माताओं का विवरण दिया गया है, जिनकी संयुक्त कुल संपत्ति लगभग 100 ट्रिलियन रुपये है, जो देश के के जीडीपी का लगभग एक-तिहाई है. तो रिपोर्ट के मुताबिक धन कुबेरों की इस लिस्ट में और किसने बनाई जगह, आइए जानते हैं.
मुंबई की बादशाहत कायम
मुंबई ने भारत के वित्तीय केंद्र के रूप में अपनी बादशाहत कायम रखी है. यहां के 577 वेल्थ क्रिएटरों के पास कुल संपत्ति का 40% हिस्सा है. जबकि नई दिल्ली 17% के साथ दूसरे और बेंगलुरु 8% के साथ तीसरे पायदान पर है, वहीं अहमदाबाद 5% के साथ चौथे स्थान पर है. खास बात यह है कि भारत में 143 युवा वेल्थ क्रिएटर्स (40 साल से कम उम्र) हैं, जो डिजिटल-फर्स्ट वेंचर्स का नेतृत्व कर रहे हैं. इनमें भारतपे के शाश्वत नक्रानी सबसे कम उम्र के वेल्थ क्रिएटर हैं, उनकी उम्र 27 साल है.
100 अरब से ज्यादा है इनकी संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक वेल्थ सेंट्रलाइजेशन काफी ज्यादा है. 161 व्यक्तियों की संपत्ति 100 अरब रुपये से अधिक है, जबकि 169 लोग 50-100 अरब रुपये की रेंज में हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी घरानों के परिवार और प्रमोटर, कुल प्रमोटर संपत्ति (36 लाख करोड़ रुपये) का 24% हिस्सा रखते हैं.
किस सेक्टर में है सबसे ज्यादा धनवान?
बैंकिंग, टेलीकॉम और एविएशन सेक्टर में औसत व्यक्तिगत संपत्ति 7,900 करोड़ से 8,500 करोड़ रुपये तक है. फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा धनी लोग हैं, इसके बाद वित्तीय सेवाएं और आईटी का नंबर आता है. महिलाएं देश की 24% संपत्ति की मालिक हैं, जिसमें फार्मा में 33% और वित्तीय सेवाओं में 24% हिस्सेदारी है. ईशा अंबानी इस सूची में सबसे धनी महिला हैं. वहीं 72 महिलाएं सक्रिय रूप से कारोबार से पैसा कमा रही हैं, जिनमें 21 पहली पीढ़ी की उद्यमी हैं.
लिस्टेड कंपनियों पर टिकी दौलत
रिपोर्ट के मुताबिक 93% संपत्ति सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनियों से जुड़ी है, जबकि बाकी 7% गैर-सूचीबद्ध फर्मों से आती है. 50 ट्रिलियन रुपये प्रमोटर ट्रस्टों और नियंत्रित संस्थाओं के पास हैं. सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट मिलकर 8.2 ट्रिलियन रुपये की संपत्ति रखते हैं.
यह भी पढ़ें: ईरान को चारों तरफ से घेर कर बैठा है अमेरिका, मिडिल ईस्ट में कहां-कहां पर है सैन्य ठिकाने?
युवा उद्यमी पर टिकी निगाहें
रिपोर्ट में पाया गया कि 62% वेल्थ क्रिएटर्स अभी भी अपने व्यवसायों में सक्रिय हैं, जबकि 40% इनएक्टिव वेल्थ होल्डर हैं. 40 साल से कम उम्र के पहली पीढ़ी के उद्यमियों की 60% संपत्ति ब्रोकिंग, फिनटेक, एडटेक और ई-कॉमर्स जैसे प्लेटफॉर्म से आती है. इनमें से 30 उद्यमी AI, SaaS और बायोटेक जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में कम्यूनिकेट कर रहे हैं. भारत के शीर्ष 50 कारोबारी घराने 59% ट्रैक की गई संपत्ति के मालिक हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी एंटरप्राइजेज का हिस्सा 12% है.
Latest Stories
                                वोडाफोन को बड़ी राहत, आयकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ ₹8,500 करोड़ के ट्रांसफर प्राइसिंग केस को लिया वापस
                                मैदान से बाजार तक छाईं ‘शेरनियां’, विश्व कप जीतने के बाद ब्रांड वैल्यू ₹3 करोड़ तक पहुंची, कोहली को टक्कर
                                सोने- चांदी की कीमतों में गिरावट, गोल्ड 121230 रुपये पर और सिल्वर 147180 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा, जानें डिटेल
                                