Kuiper के आने के बाद Starlink का क्या होगा?
जेफ बेजोस की कंपनी एमेजॉन अब भारत के सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी के प्रोजेक्ट कुइपर (Project Kuiper) के तहत भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना है. इसी कड़ी में एमेजॉन ने हाल ही में Department of Telecommunication (DoT) को पत्र लिखकर सैटकॉम परमिट के लिए LoI (Letter of Intent) जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है.
ये पत्र तब लिखा गया जब DoT ने एलन मस्क की स्टारलिंक को LoI जारी करने की प्रक्रिया पूरी की थी. एमेजॉन पहले ही इस प्रोजेक्ट के तहत 27 सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है और भारत जैसे विशाल बाजार में पैर जमाने के लिए अब तेजी से कदम बढ़ा रहा है. प्रोजेक्ट कुइपर का उद्देश्य है – दूरदराज और इंटरनेट-वंचित इलाकों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना, जिससे यह स्टारलिंक को सीधी चुनौती देगा.
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




