Kuiper के आने के बाद Starlink का क्या होगा?
जेफ बेजोस की कंपनी एमेजॉन अब भारत के सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी के प्रोजेक्ट कुइपर (Project Kuiper) के तहत भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना है. इसी कड़ी में एमेजॉन ने हाल ही में Department of Telecommunication (DoT) को पत्र लिखकर सैटकॉम परमिट के लिए LoI (Letter of Intent) जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है.
ये पत्र तब लिखा गया जब DoT ने एलन मस्क की स्टारलिंक को LoI जारी करने की प्रक्रिया पूरी की थी. एमेजॉन पहले ही इस प्रोजेक्ट के तहत 27 सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है और भारत जैसे विशाल बाजार में पैर जमाने के लिए अब तेजी से कदम बढ़ा रहा है. प्रोजेक्ट कुइपर का उद्देश्य है – दूरदराज और इंटरनेट-वंचित इलाकों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना, जिससे यह स्टारलिंक को सीधी चुनौती देगा.
More Videos
कमजोर नतीजों के बाद Voltas और PG Electroplast में रखें या बेचें? जानें पूरी स्थिति
मुफ्त योजनाओं से कमजोर हुआ रुपया? क्रिस्टोफर वुड की चेतावनी और जेफरीज की बड़ी रिपोर्ट
₹1.2 लाख करोड़ के मार्केट पर SBI और PNB की नजर! कॉरपोरेट फाइनेंस में नया गेमचेंजर




