अंबानी की शादी जैसी ठाठ, कौन हैं राजू मंटेना, जिनकी बेटी की शादी से हिला उदयपुर, तिरूपति में चढ़ाई थी 8 करोड़ की माला

उदयपुर की झीलों के किनारे हो रही नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है. इस शादी की शाही लोकेशन, ग्लोबल मेहमानों और भव्य तैयारियों ने लोगों को अनंत अंबानी की शानदार शादी की याद दिला दी है. शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप खुद इसमें शामिल होने भारत पहुंचे हैं.

राजू मंटेना के बेटी की शादी

भारत में शादियों को सिर्फ एक रस्म या परंपरा नहीं माना जाता, बल्कि इन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा उत्सव कहा जाता है. कभी यह रिश्तों की पवित्रता का जश्न होती हैं, तो कभी समाज की रौनक, प्रतिष्ठा और शोहरत का आईना. खासतौर पर रॉयल शादियों में कौन कितना खर्च करता है, कौन-कौन मेहमान आते हैं, किसने क्या पहना, इन सब बातों की चर्चा अखबारों और सोशल मीडिया पर खूब होती है.

इसी बीच उदयपुर की झीलों के किनारे हो रही नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है. इस शादी की शाही लोकेशन, ग्लोबल मेहमानों और भव्य तैयारियों ने लोगों को अनंत अंबानी की शानदार शादी की याद दिला दी है. शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप खुद इसमें शामिल होने भारत पहुंचे हैं. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर कौन हैं नेत्रा मंटेना और किससे उनकी शादी हो रही है.


राजू मंटेना, जिनकी बेटी की शादी की दुनिया भर में चर्चा

नेत्रा मंटेना मशहूर बिजनेसमैन राजू मंटेना की बेटी हैं. राजू मंटेना कई सालों से अमेरिका में बिजनेस कर रहे हैं और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों से उनके करीबी संबंध हैं. यही वजह है कि उनकी बेटी की शादी भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी सुर्खियों में है. राम राजू मंटेना Ingenus Pharmaceuticals के चेयरमैन हैं, जो अमेरिका में दवा निर्माण और हेल्थकेयर सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी मानी जाती है. उनका कारोबार अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत सहित कई देशों में फैला है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कंपनियों के अलग-अलग देशों में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर भी मौजूद हैं.

https://www.instagram.com/p/DRPquaED559/?utm_source=ig_embed&ig_rid=05d6378a-5c99-4cb4-8942-0db00f30ad14&img_index=1

कितनी है राजू मंटेना की नेटवर्थ

The Daily Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक राजू मंटेना की कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये है. उनकी इनकम का मुख्य सोर्स हेल्थकेयर टेक कंपनियों का संचालन, बिजनेस निवेश और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार है.

तिरुपति बालाजी को 28 किलो स्वर्णमाला अर्पित करने के बाद चर्चा में आए राजू मंटेना

इस शादी की चर्चा उस 28 किलो वजनी स्वर्णमाला की वजह से भी बढ़ गई है, जिसे राजू मंटेना ने साल 2017 में भगवान वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) को भेंट किया था. यह माला बेहद खास थी क्योंकि इसमें 1008 सोने के सिक्के लगे थे और हर सिक्के पर भगवान वेंकटेश्वर के 1008 पवित्र नाम अंकित थे. उस समय इस माला की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई गई थी.

कौन हैं वामसी गदिराजू, जिनसे नेत्रा मंटेना की शादी हो रही है

वामसी गदिराजू एक युवा और सफल टेक उद्यमी हैं. वे Superorder नाम के एक तेजी से बढ़ते सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. यह प्लेटफॉर्म मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को उनकी डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशंस को आसान बनाने में मदद करता है. वामसी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. साल 2024 में उन्हें Forbes 30 Under 30 (Food & Drink कैटेगरी) की पॉपुलर लिस्ट में जगह मिली थी. Superorder की वैल्यूएशन 18 से 25 मिलियन डॉलर के बीच बताई जाती है. वामसी ने रेस्टोरेंट्स के लिए AI आधारित कई टूल्स तैयार किए हैं, जिनमें ऑटोमेटेड वेबसाइट बिल्डर भी शामिल है. उनका उद्देश्य रेस्टोरेंट बिजनेस को आसान और हाई-टेक बनाना है.

इस शादी का निमंत्रण सबसे पहले हॉलीवुड अभिनेता ओलिवर ट्रेवेना की इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई दिया था, जिसने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह शादी किसी इंटरनेशनल लेवल के ग्रैंड इवेंट से कम नहीं होगी.

नेत्रा–वामसी की शादी में कौन-कौन होंगे शामिल

नेत्रा और वामसी की शादी का आकर्षण सिर्फ शाही लोकेशन तक सीमित नहीं है. शादी में आने वाले मेहमान इसे एक ग्लोबल वेडिंग का रूप दे रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की उपस्थिति की है, जो भारत पहुंचे और ताजमहल का दौरा भी किया. उनके साथ करीब 40 देशों से 126 खास मेहमान भी भारत पहुंचे हैं. इंटरनेशनल कलाकारों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हॉलीवुड सिंगर और परफॉर्मर जेनिफर लोपैज के आने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल पॉपस्टार जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करने वाले मेहमानों में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के मशहूर DJ ब्लैक कॉफी भी इस शादी में प्रस्तुति देंगे.

बॉलीवुड से रितिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, वाणी कपूर, जान्हवी कपूर और करण जौहर जैसे सितारे शादी में शामिल होने वाले हैं.

अनंत अंबानी–राधिका मर्चेंट की शादी में कौन-कौन पहुंचे थे

नेत्रा–वामसी की शादी की तुलना बार-बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से की जा रही है because उस शादी का पैमाना असाधारण था. ET की रिपोर्ट के मुताबिक उस शादी में ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन मौजूद थे. स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी समारोह का हिस्सा बने थे. ग्लोबल कॉर्पोरेट जगत से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे. वाई. ली, लॉकहीड मार्टिन के CEO जेम्स टाइकलेट, HSBC के चेयरमैन मार्क टकर, एडोबी के CEO शांतनु नारायण, अरामको के CEO अमीन नासर और BP के CEO मरे ऑचिनक्लॉस भी शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें- देश की ग्रोथ इंजन पड़ी धीमी, 6 महीने के लो पर पहुंचा फ्लैश PMI, फिर भी इकोनॉमी दमदार