HomeBusinessBihar Overtakes Maharashtra In Vande Bharat Train Count See Full List
महाराष्ट्र को पछाड़कर वंदे भारत ट्रेनों के मामले में यह राज्य बना नंबर 1, चलती हैं इतनी ट्रेन, देखें लिस्ट
देश में वंदे भारत ट्रेनों के चलने से रेलवे में यात्रा का अनुभव बदल गया है. देशभर में मौजूदा समय में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों के लिए अब 14-14 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. वहीं महाराष्ट्र के लिए 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.
वंदे भारत ट्रेनों ने भारत में रेलवे यात्रा की परिभाषा बदल दी है. 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से वंदे भारत ट्रेनों ने देश में रेल परिवहन में क्रांति ला दी है. इन सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों ने न केवल दो दूरियों के बीच यात्रा के समय को कम किया है, बल्कि शहरों के बीच संपर्क को भी बेहतर बनाया है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित, ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें पूरी क्षमता से यात्रियों के साथ चल रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें किस राज्य में चलती हैं? आइये जानते हैं कि किस राज्य के लिए कितनी वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं?
बिहार के लिए चलती हैं सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें
वर्तमान में, देश भर में 150 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर बिहार अब उत्तर प्रदेश के साथ सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलाने वाला राज्य बन गया है. बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों में अब 14-14 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. वहीं महाराष्ट्र के लिए 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. आइए बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
बिहार के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें
ट्रेन नंबर
मार्ग
22349/50
पटना – रांची
22347/48
पटना – हावड़ा
22233/34
न्यू जलपाईगुड़ी – पटना
22345/46
पटना – गोमतीनगर
20887/20888
रांची – वाराणसी
22599/22500
देवगढ़ – वाराणसी
22301/22302
हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी
22303/04
हावड़ा – गया
22309/10
हावड़ा – भागलपुर
20983/84
टाटानगर – पटना
21893/94
टाटानगर – पटना
21895/96
टाटानगर – पटना
26501/02
पाटलिपुत्र – गोरखपुर
26301/26302
जोगबनी – दानापुर
उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें
ट्रेन नंबर
मार्ग
22435/22436
वाराणसी – नई दिल्ली – वाराणसी
20171/20172
रानी कमलापति (हबीबगंज) – निजामुद्दीन
22457/22458
आनंद विहार टर्मिनल – देहरादून – आनंद विहार टर्मिनल