सोना-चांदी हुआ सस्ता, लेकिन अमेरिकी बाजार में बढ़ने लगे हैं दाम, जानें ताजा रेट!
भारत में सोने और चांदी की कीमतों में शनिवार सुबह हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है. घरेलू और वैश्विक रुझान निवेशकों के लिए क्या संदेश दे रहे हैं, यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.

भारत में सोने और चांदी की कीमतों में शनिवार सुबह मामूली गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार में जहां 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता हुआ, वहीं चांदी भी 100 रुपये नीचे फिसल गई. दूसरी ओर, अमेरिकी बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है.
भारत में सोने-चांदी की कीमत
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10 गिरकर ₹1,18,520 प्रति 10 ग्राम हो गई. 22 कैरेट सोना भी इसी तरह ₹10 सस्ता होकर ₹1,08,640 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना ₹1,18,520 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत ₹1,18,670 और चेन्नई में ₹1,18,900 दर्ज की गई.
22 कैरेट सोना मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में ₹1,08,640 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि चेन्नई में यह ₹1,08,990 और दिल्ली में ₹1,08,790 पर उपलब्ध है.
चांदी भी 100 रुपये गिरी और दिल्ली, मुंबई व कोलकाता में इसका भाव 1,51,900 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चेन्नई में चांदी ₹1,61,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
घरेलू बाजार में गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजार में सोने की चमक बरकरार है. अमेरिकी सरकारी शटडाउन और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर $3,884.19 प्रति औंस पर पहुंच गया. गुरुवार को यह $3,896.49 के आल टाइम हाई को छू चुका है. इस हफ्ते सोने की कीमतों में 3% से ज्यादा की बढ़त हुई है. वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1% से अधिक चढ़कर $3,908.9 प्रति औंस पर बंद हुए.
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर इन 8 कंज्यूमर स्टॉक में लगेगी मुनाफे की लड़ी, RR kable, Cello शामिल; नए ट्रेंड से 26% आएगी तेजी
स्पॉट सिल्वर 2.1% बढ़कर $47.96 प्रति औंस पर रही. प्लैटिनम 2.4% उछलकर $1,606.29 प्रति औंस और पैलेडियम 1.5% बढ़कर $1,259.41 प्रति औंस पर पहुंच गया.
Latest Stories

ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस लेकर फंसे Flipkart और Amazon, केंद्र सरकार ने शुरू की जांच; शिकायत के बाद एक्शन

GST में कटौती के बावजूद क्यों सस्ता नहीं मिल रहा किराना का सामान, क्या गड़बड़ी कर रही हैं कंपनियां?

महाराष्ट्र को पछाड़कर वंदे भारत ट्रेनों के मामले में यह राज्य बना नंबर 1, चलती हैं इतनी ट्रेन, देखें लिस्ट
