डोनाल्‍ड ट्रंप ने टिम कुक से कहा, ‘हम नहीं चाहते आप भारत में बनाए iPhone, वो अपना खुद देख लेंगे’

डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि वह भारत में निर्माण को लेकर उत्साहित नहीं हैं. ट्रंप का मानना है कि यदि Apple भारतीय बाजार को टारगेट नहीं कर रहा है, तो भारत में फैक्ट्री लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ हटाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि भारत खुद का ख्याल रख सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: money9live.com

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर अब टैरिफ के बाद भारत में बनने वाले iPhone पर टेढ़ी हो गई है. 15 मई को वह दोहा, कतर में थे. इस दौरान उन्होंने Apple Inc. के CEO टिम कुक से बात की. उन्होंने कुक से कहा कि यदि भारतीय बाजार के लिए नहीं, तो Apple को भारत में फैक्ट्रियां लगाने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा और उनकी नजर भारत में बनने वाले iPhone पर क्यों पड़ी है.

भारत खुद का ख्याल रख सकता है

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि मैंने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि हम भारत में फैक्ट्री लगाने में दिलचस्पी नहीं रखते. भारत खुद का ख्याल रख सकता है. उन्होंने कहा कि कल मुझे टिम कुक से थोड़ी परेशानी हुई. मैंने उनसे कहा, “मेरे दोस्त, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं.

आप 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप पूरे भारत में निर्माण कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें. अगर आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं, तो आप भारत में निर्माण कर सकते हैं, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है, इसलिए भारत में बिक्री करना बहुत मुश्किल है.”

भारत जीरो टैरिफ के लिए तैयार-ट्रंप का दावा

उन्होंने (भारत ने) हमें एक डील ऑफर की है, जहाँ वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने के लिए सहमत हुए हैं. मैंने कहा, “टिम, हम आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. हमने सालों तक चीन में आपके द्वारा बनाए गए सभी प्लांट को बर्दाश्त किया है. हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत खुद का ख्याल रख सकता है.”

भारत में बढ़ रहा है एप्पल का उत्पादन

हाल के महीनों में एप्पल ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में उत्पादन बढ़ाया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का लक्ष्य 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बनाने का है. मार्च में भारत से अमेरिका को 600 टन आईफोन (कीमत: 2 अरब डॉलर) एक्सपोर्ट किए गए.

2024 में एप्पल ने भारत में 40-45 मिलियन आईफोन बनाए, जो उसके वैश्विक उत्पादन का 18-20 फीसदी है. इनमें से 14-15 मिलियन अमेरिका को निर्यात किए गए. टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से होंगे, जबकि आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड्स वियतनाम से आएंगे.

चीन की तुलना में भारत में उत्पादन महंगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आईफोन बनाने की लागत चीन की तुलना में 5-8 फीसदी ज्यादा है. फिर भी, ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन पर लगाए गए हाई टैरिफ के कारण एप्पल को भारत और वियतनाम में उत्पादन बढ़ाना पड़ रहा है. अप्रैल में अमेरिका ने भारतीय आयातों पर 26 फीसदी शुल्क लगाया था, जो चीन के मुकाबले काफी कम है.

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रही है और एप्पल जैसी कंपनियों को भारत में उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रही है.