दुनिया का सबसे महंगा पे-पैकेज! Elon Musk को मिलेगी $1000000000000 सैलरी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी

टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के CEO एलन मस्क के लिए एक बेहद बड़ी सैलरी और इनाम योजना को मंजूरी दी है. कंपनी को तय मुनाफे और प्रोडक्ट लॉन्च से जुड़ी शर्तें पूरी करनी होंगी. इसमे 2 करोड़ टेस्ला गाड़ियों की डिलीवरी करना शामिल है. अभी तक कंपनी ने जितनी गाड़ियां बनाई हैं. इस प्लान के मुताबिक, मस्क को कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला में बने रहना होगा.

Elon Musk Image Credit: Money 9 Live

Elon Musk salary: टेस्ला ने अपने बॉस एलन मस्क को एक बहुत बड़ा इनाम देने का फैसला किया है. टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के CEO एलन मस्क के लिए एक बेहद बड़ी सैलरी और इनाम योजना को मंजूरी दी है. इस प्लान के तहत अगर मस्क कंपनी के कुछ लंबे समय के लक्ष्य पूरे करते हैं तो वे करीब 1 ट्रिलियन डॉलर तक कमा सकते हैं. गुरुवार को हुई शेयरधारकों की बैठक में 75 फीसदी से ज्यादा लोगों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं.

मंच पर बोलते हुए एलन मस्क ने कहा, “हम अब सिर्फ टेस्ला के भविष्य का नया अध्याय नहीं, बल्कि एक नई किताब शुरू करने जा रहे हैं.” यह पैकेज मस्क को टेस्ला में लंबे समय तक बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है ताकि वे कंपनी के बड़े तकनीकी लक्ष्यों को पूरा कर सकें. मस्क का मानना है कि AI, सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक और रोबोटिक्स के क्षेत्र में टेस्ला की प्रगति उसे बाकी कंपनियों से बहुत आगे ले जाएगी.

फिलहाल इतनी हैं संपत्ति

फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, फिलहाल मस्क की कुल संपत्ति $491.4B से ज्यादा है और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लेकिन इस नए प्लान के तहत, उन्हें पूरा इनाम तभी मिलेगा जब वे टेस्ला की मार्केट वैल्यू, प्रॉफिट और प्रोडक्शन से जुड़े कुछ तय लक्ष्य हासिल करेंगे. इस योजना का पहला हिस्सा तब लागू होगा जब टेस्ला का मार्केट वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.

इसके अलावा, कंपनी को तय मुनाफे और प्रोडक्ट लॉन्च से जुड़ी शर्तें भी पूरी करनी होंगी. इसमे 2 करोड़ टेस्ला गाड़ियों की डिलीवरी करना शामिल है. अभी तक कंपनी ने जितनी गाड़ियां बनाई हैं. इस प्लान के मुताबिक, मस्क को कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला में बने रहना होगा. यह प्लान मस्क को कंपनी के साथ लंबे समय तक जोड़े रखने और टेस्ला को अगले स्तर तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर