बेरोजगारी की जंग में जीत गई सरकार, 1 महीने में 20 लाख नौकरियां?

क्या भारत आखिरकार बेरोजगारी के खिलाफ जंग जीत रहा है? क्या मई 2025 में ही 20.06 लाख से ज्यादा नए EPFO खाते खुलने के साथ, औपचारिक रोजगार बाजार में मजबूत सुधार के संकेत दिख रहे हैं? क्या युवा और महिलाएं भारत के संगठित कार्यबल में ज्यादा सक्रिय भागीदार बन रहे हैं? EPFO सदस्यों में इस ऐतिहासिक वृद्धि का भारत के रोजगार परिदृश्य पर क्या असर होगा? क्या EPFO 3.0 वाकई वेतनभोगी व्यक्तियों के PF प्रबंधन के तरीके में बदलाव ला रहा है? और सबसे महत्वपूर्ण बात, क्या इस आंकड़े को भारत की रोजगार की कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा सकता है? सभी सवालों के जवाब और जानकारी के लिए यह वीडियो देखें.

रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के साथ मई महीने में शुद्ध रूप से 20.06 लाख सदस्य जुड़े, जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इन सदस्यों में 9.42 लाख नए कर्मचारी भी शामिल हैं. श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई का यह आंकड़ा अप्रैल 2018 में EPFO से जुड़ने वाले अंशधारकों की निगरानी शुरू होने के बाद से दर्ज सबसे अधिक बढ़ोतरी है.