Zomato पर भारी न पड़ जाए 10 मिनट की डिलीवरी?

Food Delivery Company Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal Ltd ने 21 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद Eternal Q1 Results जारी क‍िए और Q1 Results ऐसे रहे हैं क‍ि 22 जुलाई को Zomato Share में 13% तक की जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली है. इतना ही नहीं आज ही Eternal Share New All Time High भी छुआ है लेक‍िन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि Eternal की क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit का रेवेन्यू पहली बार इसकी फूड डिलीवरी यूनिट Zomato से आगे निकल गया. ऐसे में सवाल ये उठता है क‍ि क्या ये ई-कॉमर्स में नई क्रांति है? क्या अब क्विक कॉमर्स ही फ्यूचर है? कहीं Eternal का Blinkit पर दांव भारी तो नहीं पड़ जाएगा? चल‍िए Money9 की इस वीड‍ियो में इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं-