200 ठिकानों पर IT रेड, राजनीतिक चंदे और मेडिकल क्लेम के नाम पर चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा

इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में अचानक एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. जिन ठिकानों पर दबिश दी गई है, वहां कथित रूप से ऐसे खेल खेले जा रहे थे जिनसे कुछ लोग टैक्स की मोटी रकम बचा रहे थे. ये सब हो रहा था बेहद सामान्य से दिखने वाले एक सेक्शन के तहत.

Income Tax Image Credit: @Tv9

IT Raids Across India: इनकम टैक्स विभाग ने फर्जी टैक्स कटौतियों के खेल को लेकर देशभर में बड़ी छापेमारी शुरू की है. सोमवार यानी 14 जुलाई को शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक 200 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली जा चुकी है. IT विभाग कंपनियों के हर फाइलों को खंगाल रही हैं. जिन लोगों और संस्थाओं के यहां छापे पड़े हैं, उन पर ऐसे टैक्सपेयर्स की मदद करने का आरोप है जो झूठे दस्तावेजों के जरिए अपना टैक्स बचाते थे.

राजनीतिक चंदे- मेडिकल खर्च के नाम पर घपला

इस ऑपरेशन का बड़ा फोकस सेक्शन 80GGC के तहत किए गए डिडक्शन पर है. इस सेक्शन के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी रजिस्टर्ड राजनीतिक दल को चंदा देता है, तो उसे उसकी टैक्स छूट मिलती है. जांच एजेंसियों को शक है कि कई बिचौलिए फर्जी संस्थाओं के जरिए ऐसे चंदों को दिखा रहे थे ताकि टैक्सपेयर की टैक्स देनदारी कम हो सके.

राजनीतिक चंदे के अलावा छापे उन नेटवर्क्स पर भी हो रहे हैं जो ट्यूशन फीस, मेडिकल रिइंबर्समेंट और दूसरी कटौतियों के नाम पर झूठे क्लेम फाइल करने में मदद कर रहे थे. पुराने टैक्स सिस्टम के तहत मिलने वाली इन छूटों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: ना ही प्राइवेट, ना PSU! इस दिग्गज बैंक में फिर क्यों दिखी 6 महीने में 44% की तेजी, सरकार का क्या है बूस्टर प्लान

पेपरलेस सिस्टम का उठाया जा रहा था गलत फायदा

अधिकारियों का कहना है कि पेपरलेस ITR सिस्टम का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे थे. बिना दस्तावेजों के फर्जी क्लेम करके बड़ी संख्या में लोग टैक्स से बचने की कोशिश कर रहे थे.

हाल ही में विभाग ने ‘NUDGE’ नाम से एक अभियान चलाया था जिसमें लोगों को उनके संदेहास्पद क्लेम के बारे में जानकारी दी गई थी और उनसे अपडेटेड रिटर्न भरने की अपील की गई थी. अब इस छापेमारी के जरिए विभाग ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.