Gold rate today: औंधे मुंह लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्ता, जेरोम पॉवेल की स्पीच पर निगाहें
फेड अध्यक्ष जेरोम पावेल के भाषण पर लोगाें की निगाहें टिकी हुई है. वो रेट कटौती की संभावनाओं पर बात करेंगे. ऐसे में निवेशक सतर्क है. जिसका असर आज बुलियन मार्केट में भी देखने को मिला. नतीजतन 22 अगस्त को एमसीएक्स और इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

Gold and silver rate today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के वार्षिक जैक्सन होल में दिए जाने वाले भाषण से पहले निवेशक कोई भी बड़ा दांव लगाने से बच रहे हैं. निवेशक सतर्क है, जिसके सोने की कीमतों में पिछले दिनों आई तेजी पर ब्रेक लग गया है. बीते दो दिनों से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX दोनों पर आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. चांदी की भी तेजी शुक्रवार को खत्म हो गई, जिससे इसकी कीमत गिर गई है.
22 अगस्त को MCX पर सोने की कीमत 148 रुपये लुढ़ककर 99,287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 116 रुपये गिरकर 113,590 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. वहीं इंटरनेशनल लेवल पर स्पॉट गोल्ड 0.37 फीसदी लुढ़ककर 3,333.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
तनिष्क की वेबसाइट पर 22 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड के रेट 101130 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो 21 अगस्त को 100580 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानी शुक्रवार को इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 92200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
दिल्ली में सोने का हाल
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के बीच गुरुवार यानी 21 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पिछले सत्र में सोने की कीमत तीन सप्ताह के निचले स्तर पर गिरने के बाद, सुरक्षित निवेश की मांग और सौदेबाज़ी की खरीदारी के चलते बढ़ी.
Latest Stories

गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक, 10 रुपये से कम है कीमत; कंपनी करने जा रही ये काम

डॉग लवर्स की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने वैक्सीनेशन व नसबंदी के बाद आवरा कुत्तों को छोड़ने का दिया आदेश

ChatGPT की भारत में धमाकेदार एंट्री! दिल्ली में खुलने जा रहा पहला ऑफिस, स्कूल-डेवलपर्स सहित इन पर नजर
