पटना में सोने-चांदी के रेट में तेजी, लखनऊ में 98,000 रुपये हुआ गोल्ड; जानें चांदी का ताजा भाव
राजधानी पटना में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना 9500 रुपये प्रति ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट 88,500 रुपये और 18 कैरेट 7475 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. जबकि, चांदी का भाव 96,000 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं, लखनऊ में 24 कैरेट हॉलमार्क्ड सोना 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

Gold price: राजधानी पटना में सोने की कीमत में बुधवार को फिर तेजी देखी गई. इतना ही नहीं सोने के बाद चांदी ने भी अपनी चमक दिखाई है. राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत में तेजी दर्ज की गई. बुधवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9500 रुपये प्रति ग्राम रही. वहीं, 10 ग्राम का मूल्य 95000 रुपये रहा.
सोने का यह रेट मंगलवार के रेट से ज्यादा है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 7475 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट ऑरनामेंटल (सेल) सोने का मूल्य 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट ऑरनामेंटल (परचेज) सोने का मूल्य 7200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 95000 की कीमत से हैं परेशान, 56000 रुपए में मिलेगा ये सोना, अक्षय तृतीया पर काम आएगी प्लानिंग
चांदी ने दिखाई चमक
बुधवार को चांदी ने भी अपनी चमक दिखाई. 16 अप्रैल को चांदी का मूल्य में बढोत्तरी देखने को मिली है. राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑरनामेंटल (सेल) की कीमत 92 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रुपये प्रति ग्राम है.
लखनऊ में सोने का भाव
LKO महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 अप्रैल को 24 कैरेट हॉलमार्क्ड सोने का रेट 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट हॉलमार्क्ड सोने का रेट 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट हॉलमार्क्ड सोने का भाव 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि, चांदी का भाव 98500 रुपये किलो रहा.
ये भी पढ़ें- भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां
पटना में हॉलमार्क्ड सोने की कीमत
सोना की शुद्धता | दर (प्रति ग्राम) |
---|---|
24 कैरेट (9999) | ₹9500 |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल | ₹8850 |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल परचेज | ₹8600 |
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल | ₹7450 |
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल परचेज | ₹7200 |
पटना में चांदी का ताजा रेट
चांदी का प्रकार | दर |
---|---|
सेल | ₹96,000 प्रति किलोग्राम |
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल सेल | ₹94.00 प्रति ग्राम |
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल परचेज | ₹91.00 प्रति ग्राम |
ऑरनामेंट्स सेल | ₹91.00 प्रति ग्राम |
ऑरनामेंट्स परचेज | ₹89.00 प्रति ग्राम |
नोट: सभी दरों पर 3% जीएसटी अतिरिक्त लागू होगा.
Latest Stories

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम

ट्रम्प टैरिफ से इंडिया के हो गए बल्ले-बल्ले, गूगल के बाद सैमसंग ने भी किया भारत का रुख
