Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, 122311 पर पहुंचा गोल्‍ड, सिल्‍वर भी 1100 रुपये से ज्‍यादा हुआ सस्‍ता

त्‍योहारी सीजन खत्‍म होने के बाद से सोने-चांदी की कीमतें एकदम से नीचे आ गई है. सोना लगभग 120000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास पहुंच गया है, वहीं चांदी में भी तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है. तो क्‍यों आई कीमती धातुओं के रेट में गिरावट और क्‍या है लेटेस्‍ट भाव, यहां करें चेक.

gold price Image Credit: FreePik

Gold and silver price today: सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोना लाल निशान में खुला, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलियन की चमक फीकी पड़ती नजर आई. इसका कारण मजबूत अमेरिकी डॉलर और US-China ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं.

MCX पर सोना 27 अक्‍टूबर को 1140 रुपये यानी 0.92% लुढ़ककर ₹1,22,311 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,23,451 पर बंद हुआ था. वहीं MCX पर चांदी भी 1,135 रुपये गिरकर टूटकर ₹1,46,335 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया, जो पिछले बंद भाव ₹1,47,470 से नीचे है.

सुबह 9:05 बजे के आसपास MCX पर सोने की कीमत ₹1,22,363 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी, यानी ₹1,088 या 0.88% की गिरावट. वहीं चांदी की कीमत ₹1,46,340 प्रति किलोग्राम थी, जो ₹1,130 यानी 0.77% नीचे थी.

इंटरनेशनल मार्केट में क्‍या है हाल?

ग्लोबल मार्केट्स में भी यही रुझान देखने को मिला. US-China के बीच व्यापारिक तनाव में कमी के संकेतों से निवेशकों ने सेफ-हेवन एसेट्स यानी सोने से दूरी बनाई. जिसके चलते आज स्‍पॉट गोल्‍ड 1.39 फीसदी लुढ़ककर 4056 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं डॉलर इंडेक्स मजबूत होकर दो हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

रविवार को अमेरिका और चीन के शीर्ष आर्थिक अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के नेताओं डोनाल्‍ड ट्रंप और शी जिनपिंग के लिए एक ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तैयार किया गया, जिससे बाजार का मूड थोड़ा बेहतर हुआ.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 27 अक्‍टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 126050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट गोल्‍ड के रेट 115550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. कल और आज के भाव में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में चांदी सोमवार को 1140 रुपये गिरकर 146,380 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.

Source: Tanishq

इन चीजों पर रहेगा फोकस

जानकारों के मुताबिक US-China ट्रेड बातचीत में पॉजिटिव रिस्‍पांस के चलते सुरक्षित निवेश कहलाने वाले गोल्‍ड की मांग घट गई है. साथ ही, इस हफ्ते प्रमुख सेंट्रल बैंकों की नीतियों पर भी बाजार की नजर है. उम्मीद है कि US Federal Reserve हालिया कमजोर CPI डेटा के बाद 25 बेसिस पॉइंट्स की रेट कटौती करेगा, जबकि ECB और Bank of Japan अपनी नीति दरों को स्थिर रख सकते हैं. फिलहाल सोने-चांदी की चमक थोड़ी धुंधली जरूर हुई है, लेकिन वैश्विक आर्थिक फैसलों के बाद इस हफ्ते फिर बाजार में नया रंग दिख सकता है.

Latest Stories

‘मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनने की राह पर भारत, जबरदस्त उछाल के साथ ₹1.95 लाख करोड़ पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट, iPhone ने किया कमाल

मंदिर से शुरू हुआ ब्रांड बना 120 करोड़ का साम्राज्य, एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस ज्वैलरी कंपनी की बदल दी किस्मत

SBI में हायरिंग! अगले 5 महीनों में 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति, महिला कर्मचारियों की संख्या 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य

‘डेटा सेंटर’ पर रिलायंस का बड़ा दांव, AI इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1.30 लाख करोड़ निवेश की तैयारी! जानें पूरा प्लान

चमकते पैनल भारत की नई एनर्जी की उम्मीद या बबल? रोशनी के खरीदारों की राह देखता सोलर उद्योग

LIC ने अडानी ग्रुप में निवेश पर दी सफाई, कहा निर्णय स्वतंत्र और ड्यू डिलिजेंस के तहत; ईमेज खराब करने की कोशिश