
Gold Loan पर राहत का असर शेयरों पर, कहां दिखेगा सबसे तगड़ा फायदा?
गोल्ड लोन सेगमेंट में आई नई राहत की खबर से कई फाइनेंशियल स्टॉक्स में उछाल की संभावना बन रही है. खासकर Manappuram Finance, Muthoot Finance और IIFL Finance जैसे NBFC शेयरों में तेजी का माहौल बन सकता है.
सरकार और RBI की हालिया नीति ने गोल्ड लोन NBFCs को थोड़ी राहत दी है, जिससे उनका मार्जिन और कलेक्शन प्रोसेस सुधर सकता है. वहीं, सरकारी बैंकों जैसे SBI, Bank of Baroda, Indian Bank, IOB और Canara Bank के भी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो को फायदा होने की उम्मीद है.
विशेषज्ञों का मानना है कि Vivek Mittal और Anshul Jain जैसे मार्केट एनालिस्ट्स ने इन शेयरों में संभावनाओं की ओर इशारा किया है. अगर आप निवेशक हैं तो Manappuram, Muthoot और IIFL Finance जैसे शेयर शॉर्ट से मिड टर्म में रिटर्न दे सकते हैं. वहीं, सरकारी बैंकिंग शेयरों में Indian Bank, Canara Bank और BOB पर नजर रखी जा सकती है.
More Videos

US Tariff Impact: अमेरिका के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्टर्स पर दबाव, GDP ग्रोथ पर हल्का असर

MoneyCentral: पीएम मोदी की SCO यात्रा, रिलायंस जियो IPO और GST अपडेट्स पर बड़ी चर्चा

Radhika Gupta on Trump & Tariff | Tariff Impact on India | भारत को नहीं है घबराने की जरूरत
