हफ्ते भर में कितना सस्ता हुआ सोना? जान लीजिए 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव
Weekly Gold Price: एक समय 80 हजार के पार पहुंचा गोल्ड का भाव अब 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ गया है. गोल्ड की कीमतों में आई गिरावट के पीछे कई कारण हैं.
![हफ्ते भर में कितना सस्ता हुआ सोना? जान लीजिए 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव हफ्ते भर में कितना सस्ता हुआ सोना? जान लीजिए 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/11/Gold-Rate.jpg?w=1280)
Weekly Gold Price: हफ्ते भर में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है. एक समय 80 हजार के पार पहुंचा गोल्ड का भाव अब 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ गया है. गोल्ड की कीमतों (Gold Rate) में आई गिरावट के पीछे कई कारण हैं. इनमें से एक है अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना. इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतें अब फीकी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. भारतीय मार्केट में सोना पिछले एक हफ्ते में सोने के रेट में 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार, 8 नवंबर को गोल्ड 77,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
हफ्ते भर कैसा रहा सोने का भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स (IBJA) के अनुसार, सोमवार 11 नवंबर को सोने की कीमतें 77,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं. मंगलवार को भाव थोड़े नरम हुए और 77,027 रुपये प्रति ग्राम पर आ गए. बुधवार को गोल्ड के रेट में तेज गिरावट देखने को मिली और ये सीधा 75,166 रुपये पर आ गया. गुरुवार को गोल्ड की कीमत फिर तेजी से गिरी और 73,944 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. शुक्रवार, यानी आज गुरु नानक जयंती की वजह से मार्केट बंद है.
कितना सस्ता हुआ सोना?
अगर पिछले एक सप्ताह के सोने के रेट को देखें, तो इसमें 3,536 रुपये की गिरावट आई है. यानी हफ्ते भर में सोना 3500 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है. बता दें कि गोल्ड कीमतों का कैलकुलेशन यहां बिना टैक्स जोड़े किया गया है. सरकार गोल्ड पर तीन फीसदी का टैक्स वसूलती है. वहीं, अगर आप सोने के गहने खरीदते हैं, तो ज्वैलर्स टैक्स के अलावा मेकिंग चार्ज भी जोड़ते हैं.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,739 रुपये रही. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 73,444 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 18 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 67,545 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
Latest Stories
![भारत में टैलेंट की कमी बनेगी मुसीबत, कंपनियां स्लो कर सकती हैं भर्तियां भारत में टैलेंट की कमी बनेगी मुसीबत, कंपनियां स्लो कर सकती हैं भर्तियां](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/Talent-Shortage-300x176.jpg)
भारत में टैलेंट की कमी बनेगी मुसीबत, कंपनियां स्लो कर सकती हैं भर्तियां
![भारत के इन टेक्नोक्रेट का दुनिया में डंका, हुरून लिस्ट में मिली जगह भारत के इन टेक्नोक्रेट का दुनिया में डंका, हुरून लिस्ट में मिली जगह](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/pic-37-300x176.jpg)
भारत के इन टेक्नोक्रेट का दुनिया में डंका, हुरून लिस्ट में मिली जगह
![NHRC के निशाने पर Foxconn, शादी-शुदा महिलाओं के साथ भेदभाव मामले पर घिरा, दोबारा जांच के निर्देश NHRC के निशाने पर Foxconn, शादी-शुदा महिलाओं के साथ भेदभाव मामले पर घिरा, दोबारा जांच के निर्देश](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/foxconn-300x169.jpg)
NHRC के निशाने पर Foxconn, शादी-शुदा महिलाओं के साथ भेदभाव मामले पर घिरा, दोबारा जांच के निर्देश
![₹200 किलो मिलता है फ्रेंच फ्राइज वाला आलू, गुजरातियों ने बजा दिया डंका, McDonald’s-Bikaji-KFC सब इनके भरोसे ₹200 किलो मिलता है फ्रेंच फ्राइज वाला आलू, गुजरातियों ने बजा दिया डंका, McDonald’s-Bikaji-KFC सब इनके भरोसे](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/image-2025-01-23T142847.130-300x169.png)